December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना रामनगर पुलिस द्वारा पशुओं की तस्करी पर कड़ा प्रहार … 21 नग मवेशियों को किया बरामद

विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर)की खास रिपोर्ट

जप्त मवेशी

कार्यवाही कर 21 मवेशियों को मुक्त करवाकर कांजी हाऊस में सुरक्षित रखवाया गया.

पुलिस अधीक्षक अनुपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  तथा एसडीओपी कोतमा के द्वारा चलाये जा रहें ऑपरेशन प्रहार एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकूश लगाने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके तारतम्य में विगत दिनों दिनांक 25/11/24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मावेशियों को क्रूरता पूर्वक आमाडांड तरफ से ऊरा की ओर ले जा रहे है ‌।जिसकी सूचना की तस्दीक पर रेड़ कार्यवाही की गई ।जो मुक्तिधाम के पास पीपरडोल के जंगल आमाडांड में दो व्यक्ति 16 नग भैंस, 02 नग पड़िया, तथा 03 नग पड़ा को निर्दयापूर्वक दौडाते, मारते. पीटते, हाकते एवं क्रूरता करते हुये लेकर जा रहे थे। जो मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकडा गया तथा दोनों लोगों से नाम व पता पूछे जाने पर अपना अपना नाम प्रिंस गोंड आ. रामसिंह गोंड़ उम्र करीब 19 वर्ष, सोनू सिंह गोंड़ आ.बेचन सिंह उम्र लगभग 19 वर्ष उक्त दोनों निवासी ग्राम- ऊरा का होना बताये तथा उक्त मवेशियों का मालिक- राम कुमार साहू निवासी -गढी थाना -कोतमा एवं लखन गुप्ता निवासी -ग्राम ऊरा का होना बताये है। तथा ले जाने के एवज में 200-200 रूपये देना बताया गया। जो आरोपीगण- प्रिंस गोंड, सोनू सिंह गोंड, राम कुमार साहू एवं लखन गुप्ता का कृत्य धारा 11 (क) पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 6 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं धारा 49 बीएनएस के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से साक्षियों के समक्ष कुल 21 नग मवेशी अनुमानित कीमती करीब 4,83,000 रूपये को आरोपीगण प्रिंस गोंड़ एवं सोनू सिंह से जप्त किया जाकर जप्तशुदा मवेशियों को विधिवत सुरक्षित कांजी हाऊस मलगा के संचालक के सुपुर्द किया गया जिनका पशु चिकित्सा अधिकारी से मेडिकल परीक्षण कराया जाता है। मवेशियों के साथ क्रूरता करने वाले आरोपीगण उपरोक्त के विरूद्ध अपराध धारा 11 (क) पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 6 मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं धारा 49 बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रआर0 31 निरंजन खलखो, प्रआर० 84 सनत द्विवेदी, आर० 389 मनोज उपाध्याय, आर0 464 विनोद मरावी, आर0 347 अंशू कुमार, चालक आर0 264 अनिल मरावीका सराहनीय योगदान रहा।