December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

उप निरीक्षक नयन साय हुए सेवानिवृत्त…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

एसपी सूरज सिंह परिहार की उपस्थिति में कोरिया पुलिस ने रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में दी भावभीनी विदाई.

जिला पुलिस बल कोरिया छत्तीसगढ़ के उप निरीक्षक नयन साय दिनांक 30 नवंबर 2024 को अपनी अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गए है। इस हेतु पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देश पर रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

श्री नयन साय दिनांक 26 मई 1981 को भर्ती होकर पुलिस में अपनी सेवाएं दें रहे थे। लगभग 43 वर्षो की अपनी सेवा अवधि में वह अविभाजित जिला कोरिया के थाना जनकपुर, डीएसपी के रीडर, पोड़ी, चरचा, अजाक में पदस्थ रहे है। एवं वर्तमान में रक्षित केंद्र (बैकुंठपुर )में अपनी ड्यूटी कर रहे थे।

कार्यक्रम में नयन साय के साथ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी यादें ताजा की। श्री साय ने भी अपने विभाग में कार्य के दौरान अपनी खट्टी – मीठी यादें बताई और अनुभव साझा किये।

एसपी कोरिया ने उप निरीक्षक नयन साय को शॉल, श्रीफल, उपहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ द्वारा सेवानिवृत होने पर उनके देय स्वत्वों जैसे अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि, समूह बीमा योजना, डीपीएफ फाइनल पेमेंट एवं उपादान की राशि सहित सम्पूर्ण भुगतान करने की कार्यवाही कर दिया गया है। कार्यक्रम के अंत में श्री नयन साय को पुलिस वाहन में उन्हें बैकुंठपुर के मुख्य चौक से होते हुए उनके निवास स्थान तक छोड़ा गया एवं ससम्मान विदाई दी गई है।
जिस उपलक्ष्य में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, एसडीओपी बैकुंठपुर कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मधुकर, जे.पी.भारतेन्दु, राजेश साहू, रक्षित निरीक्षक, कार्यालय अधीक्षक, महिला परामर्श केंद्र, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ, सेवानिवृत हो रहे उप निरीक्षक नयन साय बेक का सम्पूर्ण परिवार समेत जिले के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।