यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
महतारी वंदन योजना महिलाओं के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला रही है, और इसका सीधा असर उनके आर्थिक सशक्तिकरण पर हो रहा है। इस योजना के तहत, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की राशि मिल रही है, जो उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा, सेहत और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करती है। मनेन्द्रगढ़ की अनीता सोनकर ने इस योजना को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए एक बड़ा कदम है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही है। अनीता ने बताया कि वह इस राशि का उपयोग अपनी बच्ची के स्वास्थ्य का ध्यान रखने और उसकी जरूरी चीजें खरीदने में करती हैं, जिससे उसकी सेहत बेहतर रहे और वह बीमारियों से बचे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना ने महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से मजबूत किया है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित किया है।अनीता ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना ने उन्हें वह आत्मविश्वास दिया है, जो पहले केवल एक सपना लगता था। अब महिलाएं अपनी इच्छाओं को पूरा करने और अपने परिवार की भलाई के लिए किसी पर निर्भर नहीं हैं। महतारी वंदन योजना ने महिलाओं के बीच नई उम्मीद और आत्मविश्वास का संचार किया है, जिससे वे अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस योजना ने जिले की महिलाओं में खुशी और उत्साह का माहौल बना दिया है, और यह उनके लिए भविष्य में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो रही है।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…