यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट


कोरिया पुलिस की तत्कालिक कार्यवाही और सतर्कता से अप्रिय घटना होने से टली.
दिनांक 5 /12/ 24 को दोपहर करीब 1:30 बजे ग्राम- खरवत (ऊपर पारा) थाना -चरचा जिला- कोरिया के निवासी -शेर सिंह आ. मान साय राजवाड़े उम्र करीब 35 वर्ष ने शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए एक दुर्घटना को अंजाम दिया जिसमे उसकी बोलेरो वाहन क्रमांक CG -16- CF- 6668 ने स्वामी आत्मानंद स्कूल खरवत के अहाते की दीवार को जोरदार ठोकर मारकर तोड़ दिया उक्त घटना के समय स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों का लंच ब्रेक चल रहा था। सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, स्कूल की दीवार को भारी नुकसान पहुंचा जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 50,000/रू. है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चरचा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी- शेर सिंह को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी चरचा ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को दी जाकर एसपी कोरिया द्वारा तत्काल उक्त आरोपी का( मेडिकल परीक्षण) कराकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
जिस पर कोरिया पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें( शराब के नशे की पुष्टि हुई)आरोपी -के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281 एवं मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 और 185 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कोरिया पुलिस की तत्कालिक कार्यवाही और सतर्कता से किसी भी अप्रिय घटना को टालने में सफलता मिली है।
More News
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने किन-किन चिकित्सकों का सम्मान करना है?….बताना भूल गए
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..