यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
मनेंद्रगढ़ -अभी -अभी एक चौंकाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही उक्त वजह से ग्राम पंचायत के लोगों में डर का माहौल निर्मित है । उक्त संबंध में सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम -पंचायत भौता में बाघ का आना बताया जा रहा है।वहीं एक बकरी के बच्चे का शिकार भी कर चुका है ।ऐसा बताया जा रहा जिसके मद्देनजर वन विभाग टीम सजग रहने तथा घर से न निकलने ,अपने मवेशियों को घर पर ही बांध कर रखने की सलाह दे मुनादी करते हुए बाघ पर सतत् निगरानी बनाए हुए हैं।
वहीं बाघ को बिजली से बचाने हेतु फिलहाल विधुत व्यवस्था को बंद करा दिया गया जिस कारण बंजी, भौता, धवलपुर, छिपछिपी सहित अन्य गांवों में करीब 6 घंटे से बिजली नहीं है ।और कितने घंटे लगेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता उक्त वजह से लोग हो रहे परेशान एवं बच्चों कि पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है । गौरतलब है ।कि मनेंद्रगढ़ ज़िला मुख्यालय से महज़ 15 किलों मीटर दूर स्थित ग्राम-पंचायत बंजी में पूर्वान्ह लगभग 4 बजे से बिजली कटौती किया गया है। जो अभी तक नहीं सुचारू रूप से चालू नहीं हो सका है । सुत्र यह भी बताते हैं ।कि सर्विस स्टेशन कोड़ा में फोन किया गया तो कर्मचारी ने कहा कि भौता में बाघ आया है ।
इसलिए लाइट बिजली कटौती किया गया है ।की जानकारी दे कहा गया कि आप लोग जेई साहब से बात करो जिनके आदेश से कटौती किया गया है ।वो जब बोलेंगे हम लाइट चालू करेंगे जेई साहब को फोन लगाने से फोन ही नहीं उठा रहे
गौर करने वाली बात यह भी है ।कि इतने लंबे समय से कटौती करना समझ से परे हैं ।वो भी बिना किसी सूचना के यदि इस तरह कटौती करने से पहले सभी गांव को सूचित किया जाता तो सभी ग्रामवासी चिमनी, मोमबत्ती, की व्यवस्था कर लेंते और अंधेरे में नहीं रहते
लाइट कटौती होने से – मोबाइल चार्ज, किसानों का धान उड़ाना पंखा चलाना, व्यापार, कंप्यूटर से संबंधित सभी कार्य पूरे तरह प्रभावित हो रहे हैं ।वहीं वन विभाग की ओर से एक पत्र जारी करते हुए लाईट बंद करने संबंधित सूचना प्राप्त हुआ तत्पश्चात बाघ विचरण पर एक और अपडेट मिडिया के सज्ञान में आया है ।कि उक्त बाघ की निगरानी व विचरण पर नजर रखते हुए रात्रि में ही वन विभाग की टीम आग जला अपनी निगाह बनाए हुए हैं।तथा ग्रामीणों व मवेशियों की सुरक्षा को भी तेज कर दिया गया है।
देर रात्रि वन्य प्राणी संरक्षण अंबिकापुर, रायपुर,मनेंद्रगढ़ वनमंडल व मरवाही वन अमले की टीम पहुंच चुकी है ।जो बाघ की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।
ग्रामीणों को सतर्क /सावधान रहने की दी जा रही समझाइश मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम- पंचायत भौता के जंगल में बाघ की गतिविधियां है ।जारी
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…