December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मादक पदार्थ परिवहन करना पड़ा भारी …02 आरोपी चढ़े केल्हारी पुलिस के हत्थे….लाखों रूपए के (गांजा) सहित चारपहिया वाहन हुई जप्त…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मिडिया से जानकारी साझा करते पुलिस अधीक्षक महोदय
पुलिस अभिरक्षा में आरोपीगण
इनसेट /में मादक पदार्थ गांजा एवं पुलिस हिरासत में आरोपी
घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन
जप्त मादक पदार्थ गांजा

एमसीबी- जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना केल्हारी पुलिस द्वारा अब तक की इस वर्ष में सबसे बड़ी कार्यवाही सामने आई है। जहां पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश तथा मार्गदर्शन के आधार पर मादक पदार्थ (गांजा)की एक बड़ी खेप पकड़ते हुए घटना में प्रयुक्त किया गया एक चारपहिया वाहन सहित मौके से 02 आरोपियों को हिरासत में ले उक्त घटना का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है। उक्त संबंध में थाना केल्हारी पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि – नशे‌ के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो के कुशल मार्गदर्शन में थाना केल्हारी पुलिस को दिनांक 09/12/24 मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम- माछीडाड का रहने वाला संदीप शर्मा अपने साथी राजू‌ कोरी निवासी – गोच्छरा – भैरहा तहसील – अजयगढ़ थाना – धरमपुर जिला – पन्ना (म.प्र)के साथ एक सफ़ेद रंग की वर्ना कार क्रमांक MP-04-CL-1030 की डिक्की में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु परिवहन करते हुए कठौतिया से केल्हारी की ओर जा रहे हैं।कि उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल थाना प्रभारी उप निरीक्षक केल्हारी टिकेश्वर यादव द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित करते हुए स.उ.नि कवलसाय, प्र.आर ललीत यादव ,आर. सुरेश तिग्गा,आर. रमेश कुमार मिश्रा,आर संतोष ओरकेरा ,आर. मुरारी सिंह सहित गवाह के घटनास्थल माछीडाड पुल मेंन रोड पर पहुंच घेराबंदी किया गया जो कुछ देर पश्चात एक सफ़ेद रंग की कार आते हुए उक्त पुलिस टीम को दिखाई प्रतीत हुई।जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने हेतु हाथ दिया गया उक्त कार में 02 व्यक्ति बैठे मिले जिनका नाम व पता पुछे जाने पर क्रमशः अपना नाम 1- राजू कोरी उर्फ राजू कबीरपंथी आ. नत्थुराम कोरी उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी -‌ गोच्छारा भैरहा तहसील – अजयगढ़ थाना – धरमपुर जिला- पन्ना (म.प्र)2-  संदीप शर्मा आ.रमेश प्रसाद शर्मा उम्र करीब 25 वर्ष निवासी – माछीडाड थाना – केल्हारी जिला – एमसीबी ( छ.ग) का होना बताए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के नियमों का पालन करते हुए आरोपीगण तथा कार की तलाशी ली गई। उक्त तलाशी दौरान सफेद रंग की वर्ना कार क्रमांक एमपी -04-सी.एल-1030 की डिक्की के अंदर से 03 पीले रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा प्रत्येक पैकेट एक- एक किलो का कुल 56 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमती करीब 5,60,000/रू आंकी गई है। एवं घटनाक्रम में प्रयुक्त किया गया वरना कार क्रमांक MP-04-CL-1030 किमत लगभग 7,00,000/रू.कुल जुमला रकम 12,60,000/रू.को जप्त किया गया एवं आरोपियों से पूछताछ किए जाने पर आरोपी-राजू कोरी के द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा को( सुंदरगढ़)(उड़ीसा)से अजयगढ़ जिला – पन्ना म.प्र में खपाने के लिए ले जाना बताये आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त संबंध में प्रेसवार्ता माध्यम
पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह द्वारा
मिडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि -ये पूरा प्रकरण इस प्रकार से है ।कि दो गांजा तस्कर गिरफ्तार हुए हैं । इसमें वरना हुंडई गाड़ी में करीब 56 किलो गांजा इनके पास से बरामद हुआ है ।सीएम प्रोग्राम था ।अधिकतर बल करीब 90% सीएम प्रोग्राम में ही लगा हुआ था ।इतने में ही हमारे थाना प्रभारी के पास मुखबिर से सूचना आती है। और उनके बारे में बताते हैं। उसी हिसाब से सूचना के आधार से मोबाइल चेक पॉइंट लगाया जाता है। उसी तलाशी में ये गाड़ी पकड़ाती है। और इनका कहना है। कि यह सुंदरगढ़ उड़ीसा से गांजा लेकर आए थे। और एम.पी में पन्ना जिला है। वहां इनको गांजा पहुंचना था ।
इसी कड़ी में आगे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि -हमारा जो केल्हारी थाना क्षेत्र है ।वहीं पे सिटी मोबाइल चेकिंग पाइंट लगाया गया था।और वहीं से ही इनकी गिरफ्तारी हुई है।
गांजा की एक बड़ी खेप पर कार्यवाही संबंधित सवाल किए जाने पर -पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि-अभी हाल फिलहाल में जबसे बॉर्डर पर चेक पॉइंट्स लगाए गए हैं। और चुकी अभी जिले में हम लोगों की मीटिंग भी हुई थी।सारे एसपी और आई जी सर की जो मीटिंग हुई थी उसमें यह तथ्य आया था ।कि गांजे का जो तस्करी हुआ है। या हो रहा था पहले से उसमें जो हमारे निजी शहर हैं। उसमें अथक प्रयासों के कारण ही एवं डी.जी (उड़ीसा )सर से भी मीटिंग करवाई गई थी। जो बार्डर पे चेक पोस्ट लगाई गई है। लगातार चेकिंग हो रही थी। उसमें कमी आई है। उस कमी के कारण यहां पर उतनी प्रयाप्त संख्या में इस तरह की बड़ी कार्यवाही नहीं हुई है। हाल फिलहाल में पिछले 6 महीने में यह सबसे बड़ी कार्यवाही हुई है। गांजा पर