December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नशे में चूर हो कार चालक ने किया एक्सीडेंट… कई लोग हुए जख्मी…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मिडिया से जानकारी साझा करते थाना प्रभारी महोदय
सिटी कोतवाली में दर्ज एफआईआर कांपी
दुर्घटना कारित वाहन
हादसे में घायल के परिजन
उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में भर्ती घायल महिला एवं परिजन
आरोपी को थाना लाने उपरांत

शराब के नशे में कार चालक ने कई लोगों को किया एक्सीडेंट .

कार चालक को पुलिस पकड़ने में रही सफल.

राशन लेने आई थीं। महिला नशेडियो ने कार से कुचला पैर मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से किया गया बिलासपुर रेफर महिला चैनपुर निवासी बताई जा रही .

एमसीबी- जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में एक कार चालक ने दिनांक 11/12/ 24 की देर शाम कई सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम दिया है । वही वाहन चालक जो इतनी शराब पी रखा था। कि वह नशे में मदहोश हो गया और गाड़ी चलाते हुए नेशनल हाइवे एन.एच 43 को होते हुए चैनपुर से लेकर झगराखाड रोड तक लगभग सात से ज्यादा लोगो को ठोकर मार दी
उक्त घटना में 03 लोग घायल हो गए ऐसा बताया जा रहा है ‌जिन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ लाया गया । वही कार चालक जिसका नाम -पूरन केवट और उसके साथ कार में सवार एक व्यक्ति को पकड़ कर कोतवाली लाया गया पुलिस ने पीड़ित महिला के परिजन -शंकर साहू आ. लक्ष्मण साहू उम्र करीब 36 वर्ष निवासी चैनपुर जिला एमसीबी के रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली के अप.क्र 352/24 धारा 281,125(ए ) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लेते हुए आरोपी -वाहन चालक पुरन केवट निवासी वार्ड नं.10 सुभाष नगर कॉलोनी राजनगर जिला अनुपपुर (म.प्र  )सहित उसके साथ गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति को पुलिस द्वारा अपनी अभिरक्षा में ले लिया गया है। सुत्र यह भी बताते हैं कि। कार चालक एसईसीएल कर्मचारी है। और जब उसे  कोतवाली लाया गया तो गाड़ी से उतरते समय भी नशे में झूम रहा था ।

उक्त संबंध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महोदय  मनेन्द्रगढ श्री सुनील तिवारी द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि -इसमें प्रार्थी -शंकर साहू द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।इसमें इनके माता जी को मारूति कार के चालक के द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पुर्वक चलाते हुए ठोकर मार दिया गया था ।जिससे उनके पैर में चोट आई थी । अन्य लोगों को भी लापरवाही पुर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मारी गई है।सभी का मुलाहिजा करा दिया गया रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 352/24 एक्सीडेंट से संबंधित धारा लगा कर कायम किया गया है।गाड़ी को अपने परिसर में लिया गया है।चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।आरोपी का नाम पुरन केवट है ‌।ये राजनगर का रहने वाला है।और उसका एक साथी साथ मे था । पुछताछ किये जाने पर एसईसीएल कर्मी बताये है ।उसकी तस्दीक की जा रही है।अभी केवल 2 रिपोर्ट आई है।आगे और शिकायत आने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

पीड़ित- शंकर साहू का का कहना है कि।मैं और मेरी मां राशन लेने गये थे ।पीछे से वाहन चालक आकर दारू के नशे में धुत था ।ठोक कर भागा था।मेरी मां का पैर बुरी तरह से टूट चुका है। आपरेशन की कंडिशन है।थाने में मैंने रिपोर्ट की है ।अपनी मां को लेकर बिलासपुर जा रहा हूं ईलाज कराने के लिए ।