यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत चनवारीडाड जो अपने एक अलग सुर्खियों में रहा है।
कारण विकास की गाथा गढ़ने वाला ग्राम पंचायत का वार्ड नंबर 11 जहां सड़क का नवीनीकरण न होना कहां जा सकता है। गौर करने वाली बात यह भी है ।कि वही पर स्थित एक गड्ढा भी जहां अक्सर छोटी- मोटी दुर्धटनाए भी घटित होती है। बावजूद इसके अतिरिक्त अब तक सड़क का जीर्णोद्धार नहीं कराया गया है।जबकि पुर्व शासनकाल में कई तरह की बातें कही गई थी।ऐसा बताया जा रहा किंतु वर्तमान स्थिति में देखा जाए तो ग्राम पंचायत चनवारीडाड अपने बदहाली के आंसू रोता दिखाई प्रतीत होता है।जहां सारे विकास कार्यों की पोल खोलता भी नजर आ रहा और सारे विकास की बाते टांय – टांय फिश होती जा रही
अगली ब्रेकिंग जल्द ही।
भरतपुर -सोनहत विधायक महोदया श्रीमती मान. रेणुका सिंह जी विशेष ध्यान दें.???
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…