December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ग्राम- पंचायत चनवारीडाड के विरुद्ध ग्रामवासियों द्वारा सामुहिक हस्ताक्षर कर… कलेक्टर सहित अन्य विभाग के नाम किया लिखित शिकायत… जांच की मांग

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

शिकायती पत्र
ग्राम वासियों द्वारा दिया गया शिकायती पत्र.

सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इन दिनों विकास कार्यों की बौझार लगाने वाला ग्राम पंचायत चनवारीडाड जो अपने एक अलग सुर्खियों में बना हुआ है।कारण कि ग्राम वासियों द्वारा लामबंद हो हस्ताक्षर युक्त एक शिकायती पत्र ग्राम पंचायत चनवारीडाड के विरुद्ध दे कर एक टीम गठित करते हुए जांच करायें जाने की मांग की गई है।
वहीं उक्त शिकायती पत्र में उल्लेखित किया गया है।कि – आपके जिला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडाड में इन दिनों विकास कार्य के नाम पर जमकर खानापूर्ती कर विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कारण कहीं लाईट नही है।तो कहीं लाईट है। वहीं सड़क निर्माण नहीं हो रहा एवं भालू के बचाव हेतु भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा तथा पानी की किल्लत है। एवं राशन दुकान में भी कोताही बरती जा रही कारण कभी राशन कार्ड से शक्कर नहीं मिलता तो कभी चना जैसे समस्या उत्पन्न हो रही है। मांग की गई है।कि तत्काल उक्त संबंध में न्याय उचित कार्यवाही कराते हुए ग्राम पंचायत चनवारीडाड में व्याप्त विकास कार्यों को पुर्ण कराये जाने मांग की गई है।अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक उक्त ग्रामीणों के प्रकरण पर कार्यवाही होती है।या नहीं ???