यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ -एम. सी. बी जिले के मनेंद्रगढ़ शहर में प्रसव पीड़ा से ग्रस्त गोमाता का ऑपरेशन कर निकाला गया बच्चा.
बता दें कि एक गोमाता बीती रात से प्रसव पीड़ा से ग्रसित थी।जिसे पशु चिकित्सको के परीक्षण उपरान्त बताया गया कि गोमाता के कमर की हड्डी टूटी होने के कारण नार्मल तरीके से प्रसव होना संभव नहीं है।
गर्भ में बच्चा मरने के कारण उक्त गोमाता की तबियत और भी खराब होने लगी ऐसी स्थिति में गो माता को पशु चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ लाया गया ।
जहां पशु चिकित्सालय में पदस्थ वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ .विनीत भारद्वाज के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर ऑपरेशन कर उक्त मृत बच्चे को निकालकर गो माता की जान बचाई गई ।
उक्त दौरान पशु चिकित्सकीय टीम में प्रमुख रूप से उपस्थित सहा पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी ए .के. वखरे ,विकेश पैकरा ,सहा पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संदीप यादव, परिचारक रंगलाल सहित एम . व्ही.यू प्रभारी डॉ .मंसूर मोमिन उपस्थित रहे
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…