यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
वर्षों से लंबित पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की माँग आखिरकार रंग ले ही आई है ।वहीं उक्त संबंध में दिनांक 20/12/2024 को पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों का संगठन “संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ” के नाम से रजिस्टर्ड हो गया है ।जिसमे अब जिला बल, सशस्त्र बल, डीएसएफ, सहायक आरक्षक, गोपनीय सैनिक, जेल विभाग, नगरसेना एवं अन्य वर्दीधारी विभाग शामिल होंगे ।
और इस संगठन के अध्यक्ष लगातार कई वर्षों से पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ने वाले “उज्जवल दीवान” होंगे
तत्पश्चात संयुक्त पुलिस परिवार एवं कल्याण संघ के अध्यक्ष उज्जवल दीवान ने मिडिया से जानकारी साझा कर बताया कि संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के गठन के बाद बहोत से अंग्रेजी मानसिकता के लोगों की रातों की नींद उड़ गई है।अंग्रेजो के जमाने (सन 1860) से जो पुलिस विभाग के कर्मचारियों का शोषण होते आ रहा था ।वह अब बन्द होगा पुलिस विभाग के ईमानदार अधिकारी/ कर्मचारी अब सुरक्षित माहौल में बिना दबाव के ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों को निभा पाएंगे व जनहित के कार्यों को अच्छे तरीके से पूरा कर पाएंगे। इस संगठन का उद्देश्य पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के हितों की रक्षा के साथ साथ समाज कल्याण, शिक्षा, चिकित्सा व पर्यावरण सुधार के लिए कार्य करना रहेगा, किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी या आम नागरिक को कोई भी परेशानी होगी तो वह सीधे संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के पास आ सकता है। पीड़ित की परेशानी दूर करने का हर सम्भव प्रयास संगठन के द्वारा किया जाएगा। दिनांक 23/12/2024 से संगठन के विस्तार का कार्य किया जाएगा
जिसमे सबसे पहले प्राथमिक सदस्य बनाए जाएंगे जिसकी शुरुआत “सरगुजा सम्भाग के बलरामपुर जिले” से होगी और पूरे छत्तीसगढ़ व भारत देश मे इस संगठन को सबसे मजबूत संगठन बनना ही उज्जवल दीवान का प्रमुख लक्ष्य है। जानकारी दी गई
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…