यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास रिपोर्ट
आपको बता दें कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मसीह समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस पर्व को लेकर शोभा यात्रा रैली निकाला गया
उक्त रैली NH-43 खेड़िया टाकीज तिराहा से प्रारंभ कर पीडब्ल्यूडी तिराहे से होकर सिटी कोतवाली थाना रोड होकर लगातार शांति पूर्ण वातावरण में होते हुए प्रारंभ रैली स्थान से समूह पासवानों द्वारा प्रार्थना कर उक्त शोभायात्रा कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त क्रिसमस शोभायात्रा में मनेंद्रगढ़ क्षेत्र सहित कई जगहो के मसीह समाज के लोग भारी संख्या में और तमाम पासवान भी सम्मिलित थे। मसीही समाज व पासवानों ने देश प्रदेश तथा इस क्षेत्र के लोगों को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन का संदेश दिया वहीं नाचते गाते अपनी खुशी का संदेश दिया और झांकी बना निकाली गई।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…
पुलिस कर्मचारियों व परिवार का बना संगठन- उज्जवल दीवान होंगे अध्यक्ष…