October 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैद्य कोयले पर बिजुरी पुलिस की कार्यवाही 80 हजार रुपये का १६ टन कोयला जप्त…

विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर)की खास रिपोर्ट

दिनांक 5/1/25 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि शिव शक्ति (झल्लू) ढाबा के पीछे ग्राम- कटकोना मे अवैद्य रुप से सूनसान जगह पर अवैघ कोयला भण्डारित करके रखा गया है ।कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये हुए जगह पर पहुच कर देखा गया तो अवैद्य कोयला बरामद हुआ पूछताछ पर किसी व्यक्ति के द्वारा उक्त कोयले का पर कोई वैद्य कब्जा होना नही बताया गया इस प्रकार उपरोक्त बरामद कोयले की मौके पर वीडियोग्राफी कराई गई तथा मौके पर लावारिस हालत मे कोयला मिलने पर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया तथा अवैध भण्डारित कोयला का वजन तौल कांटा से कराया गया तो कोयले का कुल करीब 1६ टन अनुमानित कीमती करीब 79150/- रुपये का पाया गया जिसे धारा 106 बीएनएसएस के तहत मुताबिक जप्ती पत्रक के विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं जप्त कोयले को थाना सुरक्षार्थ रखा गया।  चोरी के संदेह में अज्ञात के विरुद्ध घटना विवरण पर इस्तगाशा क्रमांक 01/25 धारा 106 बीएनएसएस का कायम कर जांच मे लिया गया है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिंह ,सउनि प्रदीप अग्निहोत्री ,सउनि कमलेश शुक्ला ,प्रआर 118 ईश्वर यादव आर. 504 लक्ष्मण दांगी ,आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।