July 4, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

छ.ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सहित प्रेस क्लब एमसीबी के बैनर तले… बस्तर में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर कैंडल जला दी गई श्रद्धांजलि…

विपिन खुरसेल ब्लाक रिपोर्टर (चिरमिरी)की खास खबर

बता दें कि विगत दिनों बस्तर के पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या मात्र भ्रष्टाचार को उजागर करने की वजह से ठेकेदार एवं उसके सहयोगियों द्वारा बड़े ही बेरहमी के साथ हत्या कर उनकी लाश को सेप्टिक टैंक में डाल उसके उपर से प्लास्टर करा दिया गया था ।वहीं 03 दिनों बाद उक्त प्रत्रकार साथी का शव ठेकेदार के घर के पीछे से बरामद कर लिया गया है।
उक्त घटना से छत्तीसगढ़ के पुरे पत्रकार साथीयों में खासा आक्रोश व्याप्त है।फिलहाल पुलिस द्वारा घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं एक आरोपी अब भी फरार है ।जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
उक्त क्रम में छ.ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ एवं प्रेस क्लब जिला एमसीबी के पत्रकार साथीयों द्वारा रविवार शाम खेडिया तिराहा चौक के समीप दीन दयाल उपाध्याय चौक में कैंडल जला 2 मिनट का मौन धारण करते हुए एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की बात कही गई। एवं छत्तीसगढ़ शासन से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो मांग करते हुए पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी के परिजन को आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराये जाने तथा घटना में शामिल आरोपियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की गई ।लगायें पत्रकार एकता जिंदाबाद,मुकेश चंद्राकर अमर रहे ,अमर रहे जैसे नारे भी लगाए गये ।तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पत्रकारों द्वारा अपनी -अपनी स्वदेना व्यक्त करते हुए आरोपियों पर कठोर एवं सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। ‌।वहीं घटना में संलिप्त फरार मुख्य आरोपी को( एस.आई.टी )टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि उक्त घटना पश्चात पत्रकारों में काफी खासा आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पत्र भी सौपा जा रहा है‌ ज्ञापन भी दिया जा रहा है। और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग भी लगातार हो रही है।
बरहाल ऐसे में सवाल यह भी उठना है कि अगर कोई पत्रकार साथी किसी भी संबंध में भ्रष्टाचार को उजागर करता है तो उसकी हत्या करना मतलब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या करना कहा जा सकता है। इसलिए पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू होना चाहिए ऐसा सभी पत्रकारों का कहना है। तब कहीं जाकर काफी हद तक पत्रकारिता जगत अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकेगा
उक्त दौरान प्रदेश संगठन मंत्री छ.ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ कृष्णा सिंह बाबा, जिला संरक्षक एमसीबी सुरेश मिनोचा , जिला अध्यक्ष एमसीबी छ.ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ राजकुमार केसरवानी, प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह, राजेश सिन्हा,ब्लॉक अध्यक्ष किशन शाह, ब्लाक उपाध्यक्ष यीशै दास, आदित्य अग्रवाल, गोपाल रैकवार, खगेंद्र यादव, विनीत जायसवाल,
धीरेन्द्र विश्वकर्मा, शराफत अली, कृष्णा वस्त्रकार, मृत्यंजय सोनी, अशोक कुजूर,राजेश साहू, वकील अंसारी, राज किशोर सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, सहित तमाम पत्रकारगण उपस्थित रहे।