January 12, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सपन महतो के अब तक के कराये गये विकास कार्यों की हो रही भरीं पुरी प्रसंशा…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बता दें कि -एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 3 से चुने हुए पार्षद श्री सपन महतो जी के कार्यकाल की भरी पूरी प्रशंसा व्यक्त किया जा रहा कारण एक नेक दिल और स्वच्छ छवि वाले प्रखर जुझारू नेता जो जन- जन तक अपने कार्यकाल दौरान विकास कार्यों को पुर्ण कराये जाने भरसक प्रयास करते हुए
सड़क ,पानी ,सफाई ,सहित तमाम विकास कार्यों को अपने वार्डों में कराये है ।जिसका लाभ वार्ड की जनता को मिल रहा है ।
उक्त कड़ी में श्री महतो जी द्वारा मिडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि – मै अब तक जनता कि सेवा पुरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ आम जन मानस के परिवार के सदस्य के रूप में किया हूं । पुनः जनता मुझे जहां की भी जिम्मेदारी देगी मैं उस जनता के आशीर्वाद को बरकरार रखते हुए और भी तेज गति के साथ वार्ड के विकास को लेकर तत्पर रहूंगा।
वहीं सपन महतो का यह भी कहना है।संगठन और पार्टी जहां और जिस वार्ड से मुझे चुनाव लड़ायेगी मैं उस पर खरा उतरूंगा और कार्य करूंगा