यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
ग्राम-सरला, तहसील मनेन्द्रगढ़ की जनता को सूचित किया जाता है कि आवेदिका श्रीमती तोषिबा राय पिता/पति श्री आशीष निवासी ग्राम सरोला, तहसील मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी द्वारा ग्राम सरोला प.ह.न. 06 में स्थित भूमि खसरा नंबर 113/6, रकबा 0.0440 हे० भूमि पंजीकृत दान-पत्र के माध्यम से 4 अक्टूबर 2019 को प्राप्त की थी। आवेदिका को खसरा नं 113/3 में से पंजीकृत दान पत्र के माध्यम से प्राप्त भूमि बंटाकन पक्षात खसरा नं 113/6 हैं। हल्का पटवारी के द्वारा नामांतरण के पश्चात् खसरा एवं बी-वन में आवेदिका का नाम दर्ज करने के पश्चात भूमि खसरा नं 113/6 का भू-नक्शा तरमीम नहीं किया गया है। जिस कारण से उक्त भूमि खसरा नं. 113/3 में समाहित दिख रहा है तथा उक्त भूमि का नक्शा वर्तमान में राजस्व दस्तावेजों में मौके से भिन्न दर्ज हो गया है। जिसका सुधार कराकर राजस्व अभिलेख दुरुस्त कराने हेतु इस न्यायालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है।
अतः उपरोक्त वर्णित भूमि के संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को कोई दावा आपत्ति पेश करना है, तो 28 जनवरी 2025 तक पेश कर सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त किसी भी प्रकार आपत्ति अथवा दावा स्वीकार नहीं किया जावेगा
More News
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने किन-किन चिकित्सकों का सम्मान करना है?….बताना भूल गए
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..