यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन नंबर, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आई.डी. जारी किया गया है। चिरमिरी नगर पालिका निगम क्षेत्र के लिए फोन नंबर 96694-26099 तथा मनेंद्रगढ़, खड़गवां, भरतपुर, जनकपुर, झगराखांड, नई लेदरी, और खोंगापानी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) के लिए फोन नंबर6266773823 जारी किया गया है। कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 33 को स्थानीय निर्वाचन कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका लैण्ड लाईन नंबर 07771-299009 है। ई-मेल आई.डी.-mcbcomplaincell2025@gmail.com पर भी शिकायत कर सकते है।
More News
अध्यक्षों एवं पार्षदों को दी गयी ईवीएम मशीन की जानकारी…
शराब परिवहन करना पड़ा भारी…आदतन बदमाश नागपुर चौकी पुलिस के चढ़ा हत्थे …
वार्ड क्रमांक 05 से भा.ज.पा ने कसी कमर… प्रत्याशी को जीताने भरी हुंकार