February 3, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कोतमा (म.प्र)पुलिस की मवेशी परिवहन पर पुनः एक और कार्यवाही…

विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –पुलिस कब्जे में वाहन तथा मवेशी

दिनांक 22/01/25 को  थाना -कोतमा पुलिस नें अवैध रूप से पशु परिवहन के विरूद्ध की कार्यवाही करते हुए मवेशी सहित घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है ‌। उक्त क्रम में सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार  पुलिस अधीक्षक  मोती उर रहमान के निर्देशन पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्ग दर्शन में थाना कोतमा पुलिस टीम द्वारा को मुखबिर सूचना के आधार पर बताये हुये स्थान स्थान -लहसुई गांव रेलवे लाईन के पास  पहुच कर रेड कार्यवाही की गई। जहां पुलिस टीम को एक ट्रक क्र. MP-17-HH- 3047  खड़ा दिखा पुलिस की आहट पाकर मौके से ट्रक चालक रात्रि अंधेरा का फयादा उठाकर भाग निकला है । ट्रक क्र. MP-17-HH 3047 09 नग पड़वा (भैसा)  क्रुरता पूर्वक रस्सी सें बंधे हुये ठुंस-ठुंस कर भरे हुये थे ।जिनको हिल्ले डुल्लनें व सांस लेने में बहुत तखलीफ हो रही थी। अज्ञात आरोपी का यह कृत्य पृथम दृष्टया धारा 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम 6,6(क),6(ख)(1),9(10) (म.प्र.)कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध पाये जाने से मौके पर ही उक्त हालत में एक अदद पुराना इस्तेमाली ट्रक क्र. MP-17-HH- 3047 12 चक्का जिसका चेचिस नं. MAT466388C2K22860 एंव इंजन नं.B591803221K63292781 है।जिसकी बाडी का रंग केसरिया है। बाडी पर खाकी रंग की तिरपाल लगी हुई है । आगे बोनट सिल्वर रंग का है । अनुमानित कीमती करीब 15 लाख रूपये एवं 09 नग पड़वा (भैसा) मवेशियों  एक पड़वा की कीमत 30 हजार रूपये कुल 09 नग पड़वा कीमती  02 लाख 70 हजार रूपये सम्पूर्ण माल मसरुका कुल कीमती 17 लाख 70 हजार रूपये को समक्ष गवाह जप्त  किया गया है ।
आरोपी ट्रक चालक पर अप.क्र. 31/16 धारा 11(1) (घ)पशु क्रुरता अधिनियम 6,6(क),6(ख)(1),9(10) (म.प्र)कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कायम कर विवेचना मे लिया गया है । ट्रक वाहन मालिक एंव पशुओं के मालिक पता तलाश की जा रही है ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा /निरीक्षक सुन्द्रेश कुमार सिंह मरावी,स. उ. नि सुरेश कुमार अहिरवार , आर. अभय त्रिपाठी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही