February 5, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

(कोरिया ब्रेकिंग -)चरचा में लूटकांड का पर्दाफाश: तलवार के दम पर 10,000/रू. लूटने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपी एवं घटना में प्रयुक्त हथियार.

कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर थाना चरचा पुलिस टीम ने एक गंभीर लूटकांड का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 22 जनवरी 2025 को प्रार्थी- किशन राम उम्र करीब 59 वर्ष निवासी -बस्ती, थाना- बैकुंठपुर के साथ घटित हुई थी। प्रार्थी ने ग्रामीण बैंक, चरचा से 1,00,000 /रू.की नकदी निकाली थी।जिसमें से 10,000/रू. की राशि सीमेंट व्यापारी को भुगतान करने हेतु अलग रखी थी। जब प्रार्थी-मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था। तब चरचा पश्चिमी नेपाल गेट के पास लोहा पुलिया पर आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी- रितेश कुर्रे उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी -पश्चिमी नेपाल चरचा ने धारदार लोहे की तलवार से प्रार्थी -को रोककर हमला करने का प्रयास किया। हमले से बचने की कोशिश में प्रार्थी गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी ने उनके शर्ट की जेब से 10,000/रू. की राशि लूट ली और प्रार्थी को थप्पड़ मारते हुए घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना चरचा की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर (आरोपी )की खोजबीन शुरू की। सघन विवेचना और सतर्कता से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई रकम ₹10,000 और घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार जब्त कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे ने इस मामले में पुलिस टीम की सराहना की है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चरचा उप.निरीक्षक प्रमोद पांडे, प्र. आर. सत्येन्द्र तिवारी, आर. प्रभु राम राजवाड़े, सैनिक सतीश सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप उक्त घटना का शीघ्र समाधान संभव हो सका। वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।