February 2, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को जिले में रखा जाएगा दो मिनट का मौन…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर जिले भर में पूर्वान्ह 11:00 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट ने इस संबंध में आवश्यक  दिशा निर्देश जारी किए हैं। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) एवं भारत सरकार के गृह मंत्रालय के स्थायी निर्देशों के तहत 30 जनवरी को 11:00 बजे जिले की समस्त गतिविधियाँ को रोककर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। जहाँ संभव हो मौन की शुरुआत और समाप्ति की सूचना सायरन या आर्मी गन से दी जाएगी। सायरन 10:59 बजे से 11:00 बजे तक तथा पुनः 11:02 बजे से 11:03 बजे तक बजेगा। सायरन की सुविधा न होने पर संबंधित विभागों को मौन रखने की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले वर्षों में यह देखा गया है कि सरकारी कार्यालयों में तो मौन रखा जाता है, लेकिन आम जनता इस अवसर की गंभीरता को नहीं समझती और अपनी दिनचर्या में व्यस्त रहती है। इसे अधिक प्रभावी बनाने और जनसहयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिले के शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश दिया गया है कि वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान और राष्ट्रीय एकता पर हाइब्रिड व ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान एवं संगोष्ठियों का आयोजन करने के लिए कहा गया है।