यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 31/01/25 को चौकी नागपुर पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि थाना- पोड़ी का आदतन निगरानी बदमाश लक्की मिश्रा आ. संजय मिश्रा उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी चिरमिरी (नागपुर)रोड सेमरा का अपने डिजायर कार क्रमांक MP-65-ZA-0151 से (म.प्र)के बिजुरी की तरफ से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते नागपुर चौक से होते अपने घर की ओर उक्त शराब को लेकर जा रहा है । उक्त सूचना के आधार से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा गवाहों को साथ ले धारा 179(1)बी.एन.एस का समस तालिम कर मुखबिर सुचना से अवगत कराते हुए मुखबिर पंचनामा तैयार कर चिरमिरी,नागपुर एन.एच 43 होटल के पास घेराबंदी किया कि उक्त दौरान मुखबिर के बताए अनुसार उक्त वाहन पुलिस टीम को शाम करीब 17.15 बजे आती दिखाई प्रतीत हुई।जिसमें लक्की मिश्रा सवार हो आते दिखाई दिया जाकर वाहन क्रमांक एम.पी.-65-जेड.ए -0151 को रोक घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुए विधिवत अनुमति प्राप्त कर उक्त कार की तलाशी ली गई। उक्त दौरान कार की डिक्की से एक पीला रंग का प्लास्टिक बोरा से लगभग 31 पाव गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक शीशी 180 एम.एल शराब भरी हुई थी। सीलबंद एवं रायल स्टेंग अंग्रेजी शराब 180 एम.एल शीशी कुल जुमला 6 लीटर 120 मिली लीटर अनुमानित कीमत लगभग 47,15/रू. मय डिजायर कार क्रमांक CG-15-ZA-0151 को कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी से बरामद अंग्रेजी शराब रखने एवं परिवहन करने संबंध में पुलिस द्वारा नोटिस देकर दस्तावेज,पास ,परमिट पेश करने हेतु आरोपी को 35(1)(ख)(!!)B.N.S का नोटिस दिया गया जिसमें अभियुक्त द्वारा किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताए जाने से असंतुष्ट हो पुलिस द्वारा आरोपी लक्की मिश्रा आ. संजय मिश्रा उम्र करीब 28 वर्ष निवासी-सेमरा थाना -पोडी जिला -एमसीबी द्वारा प्रकरण की विवेचना तथा गवाहों को आगे प्रभावित के विश्वास पर दिनांक 31/01/2025 को गिरफ्तार किया गया जाकर आरोपी का कृत्य जुर्म अजामतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना से परिजनों को अवगत कराया गया तत्पश्चात थाना पोड़ी के नंबरी अप.क्र 09/25 धारा 34(2)आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया वहीं आरोपी – लक्की मिश्रा कब्जे से 34 पाव 120 मिली ग्राम अंग्रेजी शराब पुलिस टीम द्वारा बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन को भी जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया गया जहां से रिमांड पर जेल दाखिला करा दिया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी नागपुर सुनील सिंह,स.उ.नि रामरूप सिंह ,प्र.आर आशीष मिश्रा ,विनोद तिवारी, मुमताज खान ,विजय साहू, आदित्य की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
अध्यक्षों एवं पार्षदों को दी गयी ईवीएम मशीन की जानकारी…
वार्ड क्रमांक 05 से भा.ज.पा ने कसी कमर… प्रत्याशी को जीताने भरी हुंकार
रेलवे का खंडहर नुमा जर्जर पड़ा रेल आवास…. बना अपराधिक अड्डा- जिम्मेदार कौन?