यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

थाना- सोनहत जिला कोरिया (छ०ग०)के अप.क्र 21/25 धारा 137(2), 87, 64 (2) (ड) भा.न्या.सं. एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट
आरोपी नामः- सुन्दर सिंह मिंज आ. किताब सिंह मिंज जाति -उरांव उम्र करीब 32 वर्ष निवासी -लोकड़हा थाना-पसान जिला कोरबा (छ०ग०)
प्रार्थी- द्वारा दिनांक 31/01/2025 को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सूचक की 16 वर्षीय नाबालिक लड़की दिनांक 29/1/25 को सुबह करीब 10-11 बजे के लगभग अपने घर से सोनहत बाजार जाने के लिये निकली थी।जो शाम रात तक घर वापस नहीं आने पर प्रार्थी- को शंका हुआ की लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर (अपहरण) कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा 137 (2) बीएनएस० के अन्तर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पटेल एवं एसडीओपी राजेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना स्तर एवं सायबर सेल का सहयोग लेकर तत्परता से अपहृत 16 वर्षीय नाबालिक बालिका को जिला -कोरबा के( बांगो )क्षेत्र से बरामद किया गया है। जाकर अपहृत बालिका के कथन के अनुसार गौरेला ,पेंड्रा का रहने वाला सुन्दर सिंह मिंज से मोबाईल फोन मे बातचीत करना तथा शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर दिनांक 29/01/2025 को ग्राम- दुबछोला थाना -खड़गवां जिला (एमसीबी) बुलाकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर ग्राम-परला जिला -कोरबा एवं लखनपुर जिला- सरगुजा ले गया और इस दौरान आरोपी- के द्वारा अपहृत / पीड़िता के साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाया। प्रकरण में धारा 87, 64 (2) (ड) भा.न्या.सं. एवं 4.6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को दिनांक 5/02/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सोनहत हेमंत अग्रवाल, उप निरीक्षक आर०पी० साहू, सउनि० इन्द्रजीत सिंह, महिला आर० अन्ना टोप्पो, आर० शिवदयाल जगत, सागर लाल, सायबर सेल आर० शिवम सिन्हा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने किन-किन चिकित्सकों का सम्मान करना है?….बताना भूल गए
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..