यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट







बता दें कि इन दिनों नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा बड़े ही निष्पक्षता के साथ और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने कमर कस ली है। उक्त कड़ी में मध्य रत्रि दिनांक 08/2/25 25 को आबकारी विभाग द्वारा मुखबीर सुचना के आधार पर वाहन क्रमांक MP-65-T-0129 को खोगापानी पालकीमाडा रोड पर रोककर एक शराब की बड़ी खेप उक्त वाहन से पकड़ी गई है। समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि उक्त शराब को कहां ले जाया जा रहा था । यह एक जांच का विषय है। फिलहाल वाहन को बरामद करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही ऐसा बताया जा रहा सूत्र यह बताते हैं कि उक्त वाहन में लगभग 25 से 30 पेंटी शराब भरी है ।
वही उक्त संबंध में सहायक जिला आबकारी विभाग प्रभारी- शशीकला पैकरा ने मिडिया को जानकारी दे बताया कि -खोगापानी पालकीमाडा सीसी रोड को होते हुए एक बुलेरो वाहन क्रमांक MP-65-T-0129 जिसमें (मध्य प्रदेश) की शराब भरी थी वाहन सहित पकड़ा गया है।
अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर चाभी सहित भागने में सफल रहा । सुरक्षा के दष्टिकोण से वाहन को जप्त कर बेरियर घुटरीटोला आबकारी नाका में लाकर खड़े किये है।यह मध्यप्रदेश निर्मित शराब है ।जिसमें 8 पीएम और प्लेन शराब है ।जो खोगापानी की ओर से आ रही थी ।पकड़ा है ।
समाचार लिखे जाने तक शराब से भरी वाहन घटनास्थल पर ही खड़ी रखा गया है।अब आबकारी विभाग के खुलासा होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिरकार शराब कितनी मात्रा में थी ??
More News
नगर पंचायत झगड़ाखांड के नेता प्रतिपक्ष बने देवनारायण सिंह… तथा उपाध्यक्ष पद पर भजपा के पांडेय की हुई जीत …
नगर पंचायत झगड़ाखांड के नेता प्रतिपक्ष बने देवनारायण सिंह… तथा उपाध्यक्ष पद पर भा.ज.पा से अभिषेक पांडेय की हुई जीत …
धर्मेंद्र पटवा बने न.पा उपाध्यक्ष … समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर…