March 11, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता में…एमसीबी जिले के 02 महिलाओं ने रचा इतिहास…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बता दे की इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिए एमसीबी जिले के 02 महिलाओं ने संपूर्ण छत्तीसगढ़ सहित एमसीबी जिले का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। कारण इंटरनेशनल प्रतियोगिता में एमसीबी जिले से महिलाओं ने भाग ले उक्त कार्यक्रम में शामिल हो प्रथम पुरस्कार हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त संबंध में श्रीमती फुलमत साहू निवासी – चैनपुर जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ ने 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग ले‌ प्रथम पुरस्कार से सम्मानित हुई है।वही एक अन्य महिला श्रीमती शकुंतला सिंह वह भी मनेंद्रगढ़ की ही निवासी है‌।के द्वारा 14 मीटर भाला फेंक में सफलता प्राप्त करते हुए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित से हुई है।
उक्त दोनों महिलाओं ने एमसीबी जिला ही नहीं पुरे छत्तीसगढ़ का नाम गर्व से ऊंचा कर सम्मान बढ़ाया है।कारण उक्त दोनों ही महिलाओं में यह सबसे अहम बात है कि उक्त दोनों ही महिला जिनमें से एक की उम्र 55 वर्ष है ।तो दुसरी महिला जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष है ।जो इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता सहित भाला फेंक में एवं अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लिए हैं।जो‌ काबिले तारीफ है। कारण इस उम्र में दौड़ लगाने की तो बात दूर लोग ठिक से चलने फिरने में भी असमर्थ हो जाते अपितु अपने साहस और परिक्रमा का परिचय देते हुए।प्रथम पुरस्कार हासिल कर लेना वाक्य में एक मिशाल पेश कर रहा ऐसा बताया जा रहा