March 13, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नगर पंचायत से पुनः विरेन्द्र सिंह राणा की हुई ताजपोशी…बने अध्यक्ष …जताया नगर वासियों का आभार…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मिडिया से जानकारी साझा करते नवनियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष.

बता दें कि हाल फिलहाल में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए ।जिसमे‌ भा.ज.पा ने परचम लहराते हुए नगर निगम चिरमिरी सहित 02 दो नगर‌ पंचायत एवं 1 नगर पालिका पर काबिज होने में सफल रही
वही कांग्रेस को मात्र 02 ही नगर पंचायत में जीत दर्ज हो सकी जिसमें झगराखाड तथा खोगापानी नगर पंचायत रहा है।
गौरतलब है कि- नगर पंचायत लेदरी से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी रहे लोकप्रिय नेता श्री विरेन्द्र सिंह राणा को चुनाव मैदान में उतारा गया था।
तत्पश्चात लेदरी की जनता श्री राणा पर विश्वास की मुहर लगा अपना नेता चुन लिया है।
इसी कड़ी में आगे बताते चले कि -हसमुख , मिलनसार छवि‌ के नेता श्री विरेन्द्र सिंह राणा जी की बड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल कर लिये पुर्व में भी श्री राणा नगर पंचायत लेदरी में वर्ष 2009-2014 तक बतौर अध्यक्ष रूप में कार्यभार संभाल जनसेवा कर चुके हैं।
इसी को देखते हुए नगर पंचायत क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद प्रदान किया तंदुउपरात नगर‌ पंचायत हिसाब से आंकड़ों अनुसार एक अच्छी जीत दर्ज किये -श्री राणा
गौर करने वाली बात यह भी है।कि -भा.ज.पा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्री विरेन्द्र सिंह राणा ने निर्दलीय प्रत्याशी को 356 वोटो के बड़े अंतर से पराजीत कर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने में सफल रहे।
गौरतलब है।कि -नगर पंचायत लेदरी जो एक कम आबादी वाला क्षेत्र है‌।जिसके लिहाजा से अच्छी जीत रही ।
आश्चर्य करने वाली बात यह भी है।कि – कांग्रेस से अधीकृत प्रत्याशी रहे पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विष्णु दास पनिका समस्त उम्मीदवारो से अंतिम पायेदान पर रहे उक्त वजह से क्षेत्र में कांग्रेस अपनी दयनीय स्थिति बयां करते नजर आ रही है।

थोड़ी नजर डालें किसे कितना मत प्राप्त हुआ- आंकड़े
भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी रहे श्री विरेन्द्र सिंह राणा जी को 1115 मत प्राप्त हुए
वही दुसरे नंबर पर भा.ज.पा से बागी हो निर्दलीय चुनाव लड़ें देव बहादुर सिंह को 759 वोट ही मिल सके ।
एवं तीसरे नंबर पर कांग्रेस से पार्षद रहे निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में उतरे सोनू केवट को 489 मत मिले
इसी कड़ी में कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी रहे संजीवन लाल को 358 वोट प्राप्त हुए
वही अंतिम पायदान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विष्णु दास पनिका को 285 मत मिले इस प्रकार नोटा में 19 मत ही मिले
तमाम विरोधों के बाद भी सहज और सुंदर छवि वाले जन नेता विरेन्द्र सिंह राणा ने अपने विरोधियों को परास्त कर चुनाव जीत जाने सफल रहे ।

बताते चलें कि – विरेन्द्र सिंह राणा जो काफी लंबे दशक से भा.ज.पा के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।
नवनियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिंह राणा की गिनती भा .ज.पा के वरिष्ठ नेताओं से गिनी‌ जाती है।वे आर.एस .एस सहित एबीवीपी से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कर आज इस मुकाम पर पहुंच चुके है।
संगठन के कई उतार चढ़ाव झेलते हुए अपने अच्छी छवि निरंतर बनाये हुए श्री राणा भा. ज.पा के कई अहम पदों पर रह कर संगठन गतिविधियों में शामिल हो कार्य किये है। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से जिला महामंत्री के पद पर रहे । इसके अतिरिक्त पुर्व में जिला उपाध्यक्ष सहित अन्य जिम्मेदार पदों पर अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं।
आगामी समय में उन्हें एमसीबी जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व कर्ता के रूप में देखा जा रहा है।

उक्त संबंध में मिडिया से चर्चा करते हुए श्री राणा ने बताया कि- मुझे इसके पुर्व भी लेदरी कि जनता ने आशीर्वाद दिया है।और दुबारा फिर से मुझे मौका मिला है।मैं पुर्णत: जनता के विश्वास पर अटूट कायम रहूंगा।और मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।
कि मुझे‌ आशीर्वाद,जनादेश दिया है।जो नहीं भी मिल सका है।उसको भी आने वाले समय पर उनका विश्वास अर्जित करूंगा यह मेरी सोच है।
विकास कार्यों से संबंधित विषय पर सवाल किये जाने पर – विरेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि – मैंने अपने घोषणापत्र पर सभी चीजें दी हुई है।नगर के विकास के लिए किन-किन मुद्दों पर काम करना है।चुकी यह कृषि नगर पंचायत इसके पीछे चारों तरफ कम से कम 30-35 ग्राम पंचायतें हैं।और इस ग्राम पंचायत के पास कोई भी (बड़ा बाजार)नही है।तो यह मेरा आने वाला समय नगर के विकास के लिए,लेदरी के आर्थिक उन्नति के लिए,पुरा प्रयास करेंगे पानी,बिजली ,सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए मैं पुर्णत: कार्य करूंगा साथ ही स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य बिंदुओं पर भी जितना अच्छा और बेहतर कार्य हो सकेगा करूंगा और मैंने बताया भी है। नगर की जनता से जानकारी दी गई ।