March 14, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

लेदरी नगर पंचायत नवनियुक्त अध्यक्ष का …. क्षत्रिय समाज ने किया स्वागत…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत लेदरी से भा.ज.पा प्रत्याशी रहे श्री विरेन्द्र सिंह राणा का क्षत्रिय समाज महासभा मनेंद्रगढ़ के तत्वावधान में एमसीबी जिले के सक्रिय सदस्य  वीरेन्द्र सिंह राणा  को लेदरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव में विजयी होने पर  क्षत्रिय समाज महासभा मनेंद्रगढ़ के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा उनके निज निवास पर जाकर पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया तत्पश्चात जय मां भवानी, जय राजपुताना का जय घोष किया गया
विरेन्द्र सिंह राणा जो एक मिलनसार व्यक्तिव के रूप में जाने व पहचाने जाते हैं।जिसकी वजह से उनके चाहने वालो की संख्या भी काफी है।श्री राणा जो पुर्व में भी नगर पंचायत लेदरी का प्रतिनिधित्व बतौर अध्यक्ष रूप में करते हुए।जन सेवा कार्य कर चुके हैं।