हम आपको बता दें कि विश्वसनीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागपुर मे पढ़ाई करने वाले विजय सिंह नामक छात्र जो कि ग्राम पंचायत चिरईपानी का निवासी है जिसे हिंदी कक्षा के व्याख्याता मनजोश पाल केरकेट्टा नामक टीचर के द्वारा दिनांक 6/12/ 2021 को उक्त छात्र को बड़े ही आवेश में आकर डस्टर से दे मारा उक्त वजह से छात्र के सर में गंभीर चोटें आने की वजह से 2 टाका लगा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त शिक्षक बैकुंठपुर का निवासी है उक्त विषय पर मीडिया के द्वारा थाना प्रभारी पोडी श्री सुनील सिंह जी से फोन के माध्यम से बात की गई उक्त विषय पर थाना प्रभारी श्री सुनील सिंह के द्वारा मीडिया को जानकारी देकर बताया गया कि उक्त छात्र के शिकायत पर उक्त शिक्षक के विरुद्ध धारा 336,323 भादवि का अपराध कायम किया गया है।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…