March 13, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना झगराखाड में हुई घटना में हुए अहम खुलासा…बना चर्चा का विषय…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बता दें कि – दिनांक 23/2/25 की मध्यरात्रि एक घटना घटित हुई। उक्त संबंध में थाना क्षेत्र झगराखाड अंतर्गत वार्ड क्र012 में हुआ है। तत्पश्चात थाना – झगराखाड पहुंचे दो पक्षों के मध्य विवाद उत्पन्न हो गया और उक्त मामले को तुल पकड़ता देख पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध काउंटर मामला पंजीबद्ध किया है।
दरासल उक्त मामला जो दिखने में कुछ और ही नजर आ बल्कि उक्त मामला ही कुछ अलग है ।जिस संबंध में मो.शाहरूख मंसूरी पिता मो.अयूब निवासी वार्ड नंबर 12 झगराखाड ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि- दिनांक 23/02/25 समय करीब 9.50 बजे फैक्ट्री से अपने घर जा रहा था । इस दौरान जलालुद्दीन, असलम अली, सम्मी , सुलेमान खान आदि अन्य लोगों द्वारा गाली , गलौज कर मारपीट किये है।जिसमें बाये हाथ में चोट लगा है। एवं जान से मारने की धमकी दिये है।वही कल देर शाम दुसरे पक्ष के आवेदन पत्र पर थाना झगराखाड पुलिस द्वारा उमेश सहित अन्य सहयोगियों के विरुद्ध अप.क्र 22/25 धारा 296,115(2),351(2)3(5)बी.एन.एस व 151 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया
वही प्रथम पक्ष के आवेदन पर द्वितीय पक्ष के विरुद्ध अप.क्र 23/25 धारा 296,351(2),3(5) तथा प्रतिबंधात्मक की धारा 151 दर्ज किया गया
जाकर विवेचना कार्यवाही में लिया गया

वही गौर करने वाली बात है।कि – शाहरूख मंसूरी उर्फ रिंकू दफाई नंबर 04 वार्ड क्र012 के बताए अनुसार रात को 9 बजे से 10 बजे के बीच फैक्ट्री से खाना खाने अपनी बाईक से जा रहा था ।तभी बाईक रोक गाली गलौज किये शाहरुख कहीं से बचकर निकला घर जाकर जनप्रतिनिधि उमेश जयसवाल सहित पार्षद को बताया कि बल्ला, गुल्लू जलालुद्दीन,असलम अली उक्त सभी इसके साथ मारपीट किये है।

विवाद की वजह क्या रही सवाल करने पर श्री मंसूरी ने बताया कि – यह भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया था।
और खुलकर काम किया था । इसलिए नजर में आ गया था । इसलिए मेरे साथ मारपीट किया गया था। जानकारी दी गई।

उक्त संबंध में पार्षद वार्ड नंबर 12 देवनारायण सिंह ने मिडिया को जानकारी दे बताया कि – शाहरूख एक मेरा समर्थक हैं।और वो चुनाव में मेरा साथ दिया था ।इसको देखते हुए जो मेरे विपक्ष के लोग हैं।वो लोगों को इसका साथ देना अच्छा नहीं लगा और शाहरुख मंसूरी को प्रताड़ित करने लगे और रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट किये मारपीट के बाद वह किसी तरह बच के निकला और घर जाकर मेरे को फोन किया कि महोदय मेरे साथ मारपीट किये है। मेरे द्वारा पुछा गया कि कौन ऐसा किया है।तो वो बोले कि सुलेमान खान,और जलालुद्दीन ,मो . सम्मी आदि ऐसे कुछ लड़के हैं।मेरे साथ मारपीट किये है।बताया
तो शाहरुख मंसूरी को मैं बोला कि आपके साथ मारपीट किये है।तो आप थाने जाईये , थाना में एफआईआर दर्ज कराईये और मैं आता हूं । पीछे से तब मैं अपने एक साथी उमेश जयसवाल जी हैं। उनका साथ ले एक जनप्रतिनिधि होने के नाते साथ में गया थाना गया था ।जहां घुसते ही जैसे -(एंट्री) किया थाने में उपस्थित एक युवक जिसका नाम बिल्लू है। और हमारे वार्ड का हैं। घुसते ही बोला  क्यों आ गया तु…रे … नेतागिरी करेगा?इनका प्लानिंग था ।ये सारे लड़के जब मेरे को उल्टा सीधा बात करने लगे तो मैंने कहा आप ऐसा क्यों कर रहे हैं।ऐसा करते हुए हमारे विडियो बना रहे थे ।और माननीय मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल जी का नाम धुमिल करना चाह रहे हैं।और भारतीय जनता पार्टी को एक साज़िश रच बदनाम करना चाहते हैं। पार्षद द्वारा आरोप लगाया गया है।
बरहाल पुलिस द्वारा आज दोनो पक्षों को थाना बुला गिरफ्तारी बना तहसीलदार के समक्ष उपस्थित किया गया जहां से सभी को जमानत पर रिहा किया गया है।
सुत्रो द्वारा यह भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है। कि उमेश जयसवाल जो पुर्व में पार्षद रहे ।तथा विपक्ष दौरान नगर पंचायत में बतौर नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं।
और उनका नाम इसलिए घसीटा जाता रहा है।कि श्री जयसवाल जो कि वर्तमान सरकार में मंत्री मान . श्याम बिहारी जयसवाल जी के भांजे भी है ।उनकी छवि धुमिल किया जा रहा ताकि वे  शीर्ष नेतृत्व न कर सके ऐसा सुत्र बताते हैं।