October 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

जिले में छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025 की आचार संहिता हुई समाप्त…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की प्रक्रिया पूरी हो गई है। निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 25 फरवरी 2025 को मतगणना समाप्त होने के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। इसके साथ ही राज्य में लागू आदर्श आचरण संहिता को प्रभाव शून्य घोषित कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के इस निर्णय के बाद अब शासन-प्रशासन द्वारा रुके हुए विकास कार्यों को गति मिलने की संभावना है। चुनावी प्रक्रिया के दौरान लागू आचार संहिता के कारण नई योजनाओं की घोषणा और सरकारी कार्यों पर प्रतिबंध था, लेकिन अब इन पाबंदियों के हटने से प्रशासनिक गतिविधियां पुनः सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त के आदेश के बाद पंचायतों में नव-निर्वाचित प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगे