यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
कलेक्टर एमसीबी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार 01 मार्च 2025 को खड़गवां विकासखंड मुख्यालय में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के मार्ग को पूर्णतः अवरुद्ध करते हुए पक्का दुकान का निर्माण प्रारंभ किए जाने की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पटवारी एवं कोटवार की सहायता से निर्माणाधीन अतिक्रमण को हटाया।
मुख्यमार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दौरान अतिक्रमणकारी मनोज कुमार आ. रामनरेश साहू निवासी -ग्राम खड़गवां ने अपने 02 अन्य सहयोगियों रामलाल आ. स्व. हरप्रसाद निवासी ग्राम- खड़गवां एवं बसंत आ. बेचू निवासी- ग्राम -सैंदा के साथ मिलकर राजस्व विभाग की टीम से गाली-गलौज की और अन्य लोगों को इकट्ठा कर टीम को डंडे से भगाने का प्रयास किया, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो गई।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार खड़गवां एवं थाना प्रभारी खड़गवां ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में कुल 03 आरोपियों में से 02आरोपी- मनोज कुमार आ. रामनरेश साहू एवं रामलाल आ. स्व. हरप्रसाद (उक्त दोनों निवासी- ग्राम- खड़गवां) को गिरफ्तार कर रात्रि में ही (जेल) भेज दिया।
वहीं तीसरा आरोपी -बसंत आ.बेचू निवासी -ग्राम- सैदा फरार है।, जिसकी पता-साजी जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है। कि शासकीय कार्य में बाधा डालने या किसी भी तरह से शांति व्यवस्था बिगाड़ने पर तत्काल विधिवत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी
More News
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने किन-किन चिकित्सकों का सम्मान करना है?….बताना भूल गए
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..