यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए।
आज के जनदर्शन में आवेदक निर्मल कुमार पटेल निवासी सलवा मरम्मत राशि प्राप्त करने के संबंध में, शांति बाई निवासी रोकड़ा भूमि के संबंध में, नीरज सिंह निवासी मनेंद्रगढ़ एनएच 43 पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में, श्याम लाल निवासी माड़ी सरई सहायक शिक्षक के रिक्त पदों के जानकारी के संबंध में, परमसुखी निवासी घटई भूमि के संबंध में, परमसुखी निवासी घटई भूमि के सीमांकन कराने के संबंध में, फकीर सिंह निवासी सीरियाखोह अनुदान राशि दिलाये जाने के संबंध में, सुरेश कुशवाहा निवासी घटई भूमि के संबंध में, शिव वचन निवासी महाराजपुर भूमि के संबंध में, ध्रुवपाल निवासी मनेंद्रगढ़ गुजारा हेतु खर्च दिलाये जाने के संबंध में, तीरथ राम निवासी साजापहाड़ कुँआ खुदवाने के संबंध में, धर्मेन्द्र यादव निवासी चैनपुर रोजगार दिलाये जाने के संबंध में, छाया रानी साहा निवासी मनेंद्रगढ़ ऋण पुस्तिका दिलाये जाने के संबंध में, बृज मोहन सिंह निवासी चनवारीडांड द्रोपती दास को मितानिन पद से मुक्त किये जाने के संबंध में, अभिषेक पांडेय निवासी खोंगापानी नियमित वेतनमान प्रदाय किये जाने के संबंध में अपना शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश