March 15, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रांतीय सम्मेलन में जिले के साहित्यकारों ने दी उपस्थिति…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रांतीय सम्मेलन में जिले के साहित्यकारों ने दी उपस्थिति, जिला समन्वयक विनोद तिवारी हुये सम्मानित.

मनेंद्रगढ़- छत्तीसगढी़ भाषा को स्थायित्व देने एवं जन जन की भाषा बनाने के उद्देश्य से, छत्तीसगढी़ भाषा के प्रति जागरुकता और रुचि बढ़ाने राजधानी रायपुर के होटल वुड कैसल में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का आठवाँ प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। उक्त आयोजन के  पहुना मुख्य अतिथि विष्णुदेव साय, मान. मुख्यमंत्री छ.ग शासन रहे। अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं वर्तमान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की। रायपुर विधायक पुरंदर मिश्रा विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का स्वागत भाषण विवेक आचार्य संचालक संस्कृति विभाग एवं अभिलाषा बेहार सचिव राजभाषा आयोग ने प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर 450 से अधिक साहित्यकारों भाषाविदो, शिक्षाविदों और क्षेत्रीय कलाकारों ने भाग लिया इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए छत्तीसगढ़ी भाषा और क्षेत्रीय बोलियां को सशक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणा की माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्कूलों में छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य की किताबें उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। ताकि प्रारंभिक शिक्षा से ही बच्चों का साक्षात्कार छत्तीसगढ़ी भाषा और साहित्य से हो सके। इस सम्मेलन में सादरी और कुडखु  बोली को  नई पहचान मिली, सम्मेलन में जसपुर जिले के वरिष्ठ साहित्यकारों और शोधकर्ताओं ने सादरी और कुडखु जैसी क्षेत्रीय भाषाओं की महत्व को रेखांकित किया।
इस कार्यक्रम में जिला एम सी बी से जिला समन्वयक एवं साहित्यकार विनोद तिवारी सम्मिलित हुए। उनके साथ सतीश द्विवेदी, मृतयंजय सोनी, कृष्ण कांत, श्रीमती निर्मला महाजन सहित कुल 5 साहित्यकार और साहित्यप्रेमी जिला एम सी बी की ओर से सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक विनोद तिवारी जी को उनकी निरंतर साहित्यिक सक्रियता के लिए अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस सम्मेलन में छत्तीसगढी़ भाषा और साहित्य के प्रति हो रहे कार्यों की समीक्षा के साथ ही छत्तीसगढी़ भाषा का मानकीकरण, महिला साहित्यकारों की भूमिका, राजकाज में छत्तीसगढ़ी भाषा, प्रारंभिक शिक्षा में छत्तीसगढ़ी भाषा आदि विषयों पर आमंत्रित अतिथि वक्ताओं द्वारा सूक्षमता से बात रखी गयी। जिला समन्वयक विनोद तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य के प्रचार प्रसार एवं संवर्धन के लिए यह महत्वपूर्ण प्रयास आगे और वृहद रूप में जारी रहेगा वहीं जन भाषा के रूप में छत्तीसगढ़ी को विस्तार देते हुए हम साहित्य को और अधिक समृद्ध करने की दिशा में प्रयासरत हैं। छत्तीसगढ़ी भाषा की किताबें पढ़ी जाएँ और अधिक से अधिक साहित्य लिखा जाए इस दिशा में छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों को विचार करते हुए रचना करनी चाहिए। साहित्य की समृद्धता से भाषा पुष्ट होगी। उन्होंने आगामी समय में छत्तीसगढ़ी भाषा को लेकर जिले में कार्यशाला आयोजित करने की बात कही