April 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना रामनगर पुलिस द्वारा 17 नग मवेशी ज़ब्त कर 02 आरोपियों के विरुद्ध किया मामला पंजीबद्ध…

विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर)की खास खबर

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपी तथा पुछताछ करती पुलिस.

विगत दिवस थाना- रामनगर पुलिस के द्वारा दिनांक 23/3/25 को मुखबिर- की सूचना पर तस्दीक हेतु (आमाडांड) खदान के पीछे जंगल मे पहुचकर देखा तो दो व्यक्ति 03 नग भैसी ,1 नग पडिया ,11 नग भैसा ,02 पडवा कुल मिलाकर लगभग 17 नग मवेशी जिनकी उम्र करीबन 03-08 वर्ष के बीच है। जिसे क्रूरता एवं निर्दयता पूर्वक दौडाते ,मारते -पीटते हांकते हुए जा रहे थे ।जिसे मौके पर घेराबंदी कर पकडा गया
जिनसे व नाम पता पूछे जाने पर उक्त व्यक्तीयो द्वारा क्रमशः -अपना नाम 01 भारत सिह आ. कृपाल सिह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी- ग्राम मेंड्रा थाना -कोडा जिला एमसीबी (छ.ग.) 02 बलदेव सिह आ. शम्भू सिह उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी- ग्राम- भौता थाना- कोड़ा जिला- एमसीबी (छ.ग़.) के कब्जे से 03 नग भैसी ,01 नग पडिया,11 नग भैसा ,02 पडवा कुल 17 नग जिनकी अनुमानित कीमती करीबन 150000/- रूपये को जप्त किया गया है। एवं आरोपीगण 01 भारत सिह आ.कृपाल सिह उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम- मेंड्रा थाना- कोडा जिला एमसीबी (छ.ग.) 02 बलदेव सिह आ.शम्भू सिह उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी- ग्राम- भौंता थाना – कोड़ा जिला- एमसीबी (छ.ग) के विरूद्ध थाना रामनगर के अप. क्र० 66/25 धारा 11(ध) पशु क्ररता अधिनियम का कायम किया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर उप . निरीक्षक सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में प्र.आर अमित पटेल, आर. मदगेन्द्र पटेल, मनोज उपाध्याय ,अनुरांग सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही

सुत्र यह भी बताते हैं।कि उक्त कार्यवाही से अवैध मवेशी तस्करों में बड़ा हड़कंप मचा हुआ है।