यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट


बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के अधीन आने वाला ग्राम पंचायत चनवारीडाड का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मिडिया के प्रकाश में आया है।जहां दिनांक 1/03/25 से 2/03/25 के मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने क्रमवार 4 अलग अलग घरों को निशाना बना सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया । किंतु 02 घरों में चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल रहे जहां से नगदी तथा ज्वेलरी की गई साफ ।वहीं 02 घटना में चोर असफल भी रहे उक्त घटना की सुचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच चोरों की पतासाजी में लगी हुई है। बरहाल सुत्र बताते हैं। उक्त चोरी से लाखों का समान चोरों द्वारा चोरी कर लिया जाना बताया जा रहा है
सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस हर पहलुओं की कड़ी दर कड़ी वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन पर जांच कर रही है।वहीं अपनी निगरानी भी बनाए हुए है।अब चोरों का बचना मुश्किल ही नहीं नामुकिन भी है।ऐसा बताया जा रहा
More News
पुर्व एल्डरमैन हुआ गिरफ्तार…पहुंचा सलाखों के पीछे
निर्मला जोगी को मिला राशन कार्ड: सुशासन तिहार के तहत समयबद्ध निराकरण…
4 साल बीत जाने के बाद भी NH-43 के अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि नही मिलने से….. हितग्राहियों में आक्रोश…