July 4, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मादक पदार्थ ( गांजा)सहित 02 आरोपी चढ़े कोरिया पुलिस के हत्थे … कोरिया पुलिस ने की एक बड़ी कार्यवाही… पुलिस को चकमा देना पड़ा भारी …

जय जयसवाल क्राईम रिपोर्टर (छत्तीसगढ़)की खास खबर

इनसेट में – वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मिडिया से जानकारी साझा करते
इनसेट में -पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

अनुमानित किमत लगभग 11 लाख रूपये आंकी गई है।मादक पदार्थ गांजा 74 किलो ग्राम . की तस्करी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोरिया पुलिस को मिली बडी सफलता.

गांजा तस्कर- बहादुर राम कुर्रे एवं योगेश कुमार कुर्रे 74 किलो 450 ग्राम गांजा  के साथ गिरफ्तार.

न्यू. स्कार्पियो .एन में पुलिस की लाल नीली बत्ती लगाकर कर रहे थे ।गांजा की  तस्करी.

(ओडीसा -संबलपुर) क्षेत्र से तस्करी कर लाया जा रहा था -गांजा.

गिरफ्तार आरोपीगण -है .थाना -पटना के पुराने गांजा तस्कर.

हम आपको बता दें कि कोरिया पुलिस द्वारा अवैध गांजा तस्करी के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर एक बड़ी खेप बरामद करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बडी सफ़लता प्राप्त की है।वहीं आरोपी पुर्व में भी गांजा तस्करी के कार्य को अंजाम दे चुके।ऐसा पुलिस द्वारा जानकारी साझा की गई है ।वहीं आरोपीगण पुलिस को झांसा देने पुलिस की लाल-नीली बत्ती लगा दीगर राज्य ( उड़ीसा)से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ का खेप लेकर आ रहे थे ।जिनके मंसूबों को पुलिस द्वारा फेरते हुए आरोपीयों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया है। उक्त संबंध में कोरिया पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है। कि -जिला कोरिया में विगत दिनों से असामाजिक तत्वों के द्वारा दूसरे राज्य से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लाकर कोरिया जिला में खपाये जाने कि सूचना मिल रही थी ।जिस पर कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया वहीं पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू की उपस्थिती में इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 3/4/25 को मुखबीर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि -एक सफेद रंग न्यू स्कार्पियो .एन में पुलिस की (लाल नीली बत्ती )लगाकर (ओडीसा- संबलपुर )से अवैध मादक पदार्थ( गांजा )का जखीरा अवैध रूप से परिवहन कर (जिला कोरिया )में खपाने हेतु लाया जा रहा है।
उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम के प्रभारी निरीक्षक .विनोद पासवान एवं हमराह स्टाफ द्वारा थाना-पटना क्षेत्रान्तर्गत (डुमरिया नाका )में घेराबंदी किया गया
जिस पर सफेद रंग न्यू . एन.स्कार्पियो क्रमांक- CG- 04- -QC-7406 नम्बर प्लेट जिस पर पुलिस की लाल -नीली बत्ती लगे वाहन को रोककर तलासी लेने पर उक्त वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे। जिनका नाम व पता  पुछने पर क्रमशः अपना नाम वाहन चलाने वाले के द्वारा अपना नाम- बहादुर राम कुर्रे आ० नन्द लाल कुर्रे उम्र करीब 34 वर्ष निवासी -बरहोल थाना -रामानुजनगर जिला- सुरजपुर तथा बगल सीट पर बैठा व्यक्ति द्वारा अपना नाम- योगेश कुमार कुर्रे आ० धरमपाल कुर्रे उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी -बुडार -खालपारा थाना -पटना जिला कोरिया का होना बताये।
तत्पश्चात पुलिस द्वारा उक्त वाहन को उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू की उपस्थिति में अच्छे से खोज बीन करने पर स्कार्पियो वाहन के पीछे- चार बोरी में करीब 74 किलो 450 ग्राम .(अवैध मादक पदार्थ गांजा )छिपाकर रखे थे। जिसका बाजार मुल्य करीब 11,16,750/. (ग्यारह लाख सोलह हजार सात सौ पच्चासं) रूपये है। तस्करी में प्रयुक्त न्यु स्कार्पियो वाहन का मुल्य 200000/ रूपये है। कुल जुमला रकम 3100000 /(ईक्तीस लाख रूपये) का बरामद होने पर आरोपी के विरूद्ध थाना पटना के अप० क्र. 78/25 धारा 20 बी एन०डी०पी०एस० एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर मान.न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पूर्व अपराधिक रिकार्ड :–पकडे गये दोनो आरोपी -पूर्व में पटना थाना के अप. क्र 07/20, एवं 06/20 धारा 20 सी एन०डी०पी०एस० एक्ट में गिरफ्तार होकर (जेल )जा चुके हैं।

           उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना निरीक्षक .विनोद पासवान, स.उ.नि.लवांग सिंह ,प्र.आर.अरविन्द कौल ,आर० सजल जायसवाल, आर० रामायण सिंह, आर० अमल कुजूर, आर० प्रदीप साहू आर० राघवेन्द्र पुरी आर० शिवम सिन्हा, आर० समीर जायसवाल, आर० अंकित जायसवाल, आर० लालता राजवाडे सहित अन्य पुलिस स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।