विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर)की खास रिपोर्ट


सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार कोतमा पुलिस द्वारा मवेशी तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लाखों के मवेशियो को बरामद करने बड़ी सफलता प्राप्त की है ।
उक्त संबंध में सुत्र यह भी बताते हैं।कि कोतमा पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि – (भैसा) पड़वा को कुछ व्यक्तियों द्वारा परिवहन करने की नियत से मवेशियों को ग्राम -(चंगेरी )के नर्सरी में रेल्वे लाईन के पास बांध कर रखे हुये है। उक्त प्राप्त मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु बताएं स्थान पर जाकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिस दौरान पड़वा (भैसा)को बिना पानी- चारा के क्रूरता से बंधे हुये मिले वहां पर उपस्थित व्यक्ति से नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम -लक्ष्मण साहू उर्फ लल्लू आ.रामस्वरूप साहू उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी- ग्राम बसखला -थाना- कोतमा का होना बताया जो मवेशियों की तस्करी करना बताया जो मवेशियों को बिना चारा पानी व्यवस्था के बांध कर रखा गया था। उपरोक्त कब्जे से मवेशी पड़वा करीब 24 नग, एक पड़वा की कीमत पचास हजार रूपये , कुल 24 नग पड़वा अनुमानित कीमत लगभग 1200000/ रू.को पुलिस टीम द्वारा जप्त कर उक्त आरोपी- द्वारा प्रथम दृष्टया मवेशियों को क्रूरता- पूर्वक बिना चारा -पानी के बांधे रखा पाया गया जो आरोपी -के विरुद्ध थाना कोतमा के अप.क्र 130/25 धारा 11 (घ )पशु क्रूरता अधिनियम 6,6क.6 (ख) (1),9,10 (म. प्र. )कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में स. उ. नि.सुरेश अहिरवार, प्र.आर.राजाराम, दिनेश राठौर ,आर. अभय त्रिपाठी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…