April 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस को चोरी की घटना में मिली बड़ी सफलता….02 आरोपियों को गिरफ्तार कर … चोरी किया गया समान किया बरामद….

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में – मिडिया से जानकारी साझा करते स.उ.नि सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़
इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण

बता दें कि विगत दिनों एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के अधीन आने वाला ग्राम- पंचायत चनवारीडाड में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त मामले पर कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी तेजफुर्ती दिखाते हुए उक्त अज्ञात चोरों की पतासाजी कर रही थी ।वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा- निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर चोरी किये गये माल मरूषका को बरामद करते हुए घटना में संलिप्त 02 आरोपियों को दिनांक 05/3/25 को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है ‌। गौर करने वाली बात यह भी है ।कि उक्त चोरी की घटना को लेकर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस बाज की तरह अपनी नजर गड़ाये हुए थी ।जिसके परिणामस्वरूप आखिरकार आरोपी पुलिस के चंगुल मे फंस ही गये । सुत्र यह भी बताते हैं। कि ‌- उक्त चोरी की घटना में आदतन बदमाश की संलिप्तता रही है।जो पुर्व में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।और (जेल )की हवा भी खा चुका है।
जिसको उक्त चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार कर मान. न्यायलय के न्यायिक रिमांड में पेश किया गया है।
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि -पुलिस के सामने उक्त चोरी की घटना एक चुनौती स्वरूप भी रही है। लेकिन उक्त चुनौती को सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा स्वीकार करते हुए पुलिस टीम के अथक प्रयासों पश्चात बड़े ही तत्परता के साथ बेहद कम समय में ही उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया समान भी बरामद कर लिया गया है।

जिस संबंध में थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ स.उ.नि किशन चौहान- ने मिडिया को जानकारी साझा करते हुए बताया कि – ग्राम -पंचायत चनवारीडाड निवासी – प्रार्थी – बलवंत सिंह यादव द्वारा थाना – उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि-इसके सुने घर से 1 नग कपड़ा प्रेस इलेक्ट्रानिक,1 नग एल. ई. डी टीवी ,को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 1/4/2025 की रात चोरी कर ले गया है।जिसके लिखित आवेदन पत्र पर सन्नी नामक व्यक्ति पर चोरी कर लिए जाने का शंका जाहिर किया था । उक्त प्रार्थी- की शिकायत पर थाना मनेंद्रगढ़ में अप.क्र 35/25 धारा 331(4),351(A),3,(5) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। संदेह के आधार पर सन्नी नामक व्यक्ति से पुछताछ किये जाने पर अपने साथी राजेश्वर पांडेय के साथ प्रार्थी -के घर में चोरी करना स्वीकार किये जाने से उसके निशानदेही पर चोरी किया गया समान बरामद किया गया उक्त दोनों आरोपी – का पुर्व आपराधिक रिकॉर्ड है।( आरोपी )-1-सन्नी दुबे आ. स्व. सुरेश दुबे उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी- रेलवे स्टेशन के पास काली मंदिर के पीछे मनेंद्रगढ़ थाना – मनेंद्रगढ़ जिला -एमसीबी( छ.ग)
2-राजेश्वर पांडेय आ. बद्री प्रसाद पांडेय उम्र करीब 25 वर्ष निवासी -सिंह पेट्रोल पंप के पीछे मनेंद्रगढ़ थाना – मनेंद्रगढ़ जिला – एमसीबी (छ.ग)को गिरफ्तार कर मान. न्यायलय के न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी उप. निरीक्षक सुनील तिवारी सहित अन्य थाना स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही