August 30, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अंतर्राज्जीय डीजल चोर गिरोह के 3 आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने( केतका) जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा…ट्रक के हेल्फर पर (प्राणघातक) हमला कर डीजल लूटकर ईको कार से हो गए थे फरार…

जय जयसवाल क्राईम रिपोर्टर (छत्तीसगढ़)की खास खबर

इनसेट में –घटना में प्रयुक्त वाहन तथा पुलिस हिरासत में आरोपीगण.

सूरजपुर/- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि दिनांक 03/4/25 को ग्राम- धंधापुर थाना- राजपुर निवासी -अभिषेक पोर्ते ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रक क्रमांक CG- 15- DK- 9007 में हेल्फर का काम करता है।कि दिनांक 02/04/2025 को (बैकुण्ठपुर) से ट्रक में सीमेंट फैंसिंग पोल लोड करके चालक एवं अन्य हेल्फर के साथ पोल पहुंचाने (अम्बिकापुर) जा रहे थे कि शाम लगभग 4.00 बजे बाई पास एच.एच-43 मेन रोड( सूरजपुर) के पास अचानक वाहन का ब्रेक डाउन होने पर वहीं उक्त वाहन खड़ा कर खाना बनाकर रात में खाकर सभी सो गए, रात्रि में ड्राईवर उठाकर बोला कि कोई डीजल टंकी का ताला तोड़ रहा है ।जाकर देखने पर 02 व्यक्ति डीजल टंकी से डीजल निकाल कर जरकिन में भरकर ले जा रहे थे। जिन्हें रोकने पर जान से मारने की( धमकी )देते हुए प्रार्थी- को रॉड से सिर में (प्राणघातक) हमला किए ड्राईवर व हेल्फर के आने पर दोनों व्यक्ति डीजल भरे जरकिन को लेकर ईको वाहन क्रमांक MP- 18 -ZE-1256 में अपने एक अन्य साथी के साथ (मनेन्द्रगढ़) रोड़ की ओर भाग निकले। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अप. क्र 169/25 धारा 109, 309(6), 351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए।जिस दौरान थाना- सूरजपुर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की सघन पतासाजी में लगी रही इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि (केतका )जंगल में एक ईको वाहन में कुछ संदिग्ध लोग दिखे है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम ने केतका जंगल में दबिश देकर घेराबंदी कर ईको वाहन के साथ क्रमशः आरोपीगण (1) मनोज तिवारी निवासी- मोहर्री वार्ड क्र. 01 बिजुरी थाना -बिजुरी जिला- अनुपपुर (म.प्र)
(2) अजय तिवारी निवासी- भगता वार्ड क्र. 15 थाना- बिजुरी जिला -अनुपपुर (म.प्र)
(3) रितेश तिवारी निवासी -माईनस कालोनी बिजुरी थाना -बिजुरी जिला -अनुपपुर (म.प्र)को  पकड़ा गया। जिनका (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट )की उपस्थिति में आरोपियों -की पहचान कार्यवाही कराई गई।
पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर परिवहन में प्रयुक्त ईको कार, 1 जरकिन में 35 लीटर डीजल, 5 खाली जरकिन, लोहे का रॉड, एक गुलेल, गुलेल की गोटी जप्त कर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह यादव, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक रविराज पाण्डेय, जयप्रकाश सिंह, सेलबेस्टर लकड़ा, रविशंकर पाण्डेय, गणेश सिंह व रामचन्द्र सक्रिय रहे।