August 28, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

दिल्ली में आयोजित वन नेशन वन इलेक्शन समिट में सुश्री कोमल पटेल बनी हिस्सा…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मनेन्द्रगढ़/- नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 23 अप्रैल को आयोजित होने जा रहे यूथ फॉर वन नेशन वन इलेक्शन समिट में देश भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों के छात्र नेताओं का जमावड़ा होगा। इस समिट में 35 वर्ष से कम उम्र के वे युवा नेता हिस्सा लेंगे, जिन्हें छात्र राजनीति में अच्छा-खासा अनुभव रहा है। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ से कुल लगभग 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस समिट में भाग लेगे। इनमें मनेंद्रगढ़ से सुश्री कोमल पटेल प्रमुख रूप से शामिल हैं।

गौरतलब है कि सुश्री कोमल पटेल जो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लेकर भाजयुमो में तक की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं ।के द्वारा छात्रसंघ चुनाव जैसे महत्वपूर्ण आंदोलनों का सफल नेतृत्व कर चुके हैं। वर्तमान में सुश्री कोमल पटेल भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी व कोरिया जिला सह प्रभारी है साथ विद्यार्थी परिषद् में  विभिन्न दायित्व रह चुकी है युवा मोर्चा में भी विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुकी है और भाजयुमो कोरिया जिला प्रभारी उनके दिल्ली समिट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने पर छात्रनेताओं और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। इस समिट में देश के केंद्रीय मंत्री वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर अपने विचार, प्रस्ताव और सुझाव प्रस्तुत करेंगे।