यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

एमसीबी/- बता दें कि -थाना- पोड़ी क्षेत्र अंतर्गत चौकी नागपुर पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि – (बैकुंठपुर) कोरिया जिले के ग्राम – गदबदी फाटपानी को होते हुए एक अवैध शराब की बड़ी खेप आने वाली है। उक्त मुखबिर की प्राप्त सूचना से तत्काल चौकी प्रभारी नागपुर शेषनरायण सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह,तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर को अवगत कराकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए सी.एस.पी चिरमिरी दीपिका मिंज व थाना प्रभारी पोड़ी आर.एन. गुप्ता के निर्देश पर मुखबिर द्वारा बताए स्थान लोहारी /मोरगा रोड पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी किया गया तभी उक्त टीम के घेराबंदी दौरान एक युवक हमराह – स्टाफ को आता दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा रोका गया तंदुउपरात उक्त व्यक्ति का नाम व पता पुछे जाने पर अपना नाम मनोज सिंह आ.प्रेम सिंह उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी – फाटपानी गदबदी थाना – बैकुंठपुर जिला -कोरिया का होना बताया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुए विधिवत उक्त युवक की जामा – तलाशी ली गई। उक्त जांच / तलाशी दौरान उक्त युवक के कब्जे से एक सफेद रंग के झोला में लगभग 30 नग पालीथीन पाउच में करीब 19.5 ब्लक लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया जाकर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध चौकी नागपुर में धारा 34 (2) आब . एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया वहीं आरोपी को मान. न्यायालय पेश कर जेल दाखिला कराने की कार्यवाही किया गया है। सुत्र यह भी बताते हैं।कि- नागपुर चौकी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में बड़ा हड़कंप मचा हुआ है।साथ ही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अलर्ट हो चुकी है।जिससे अब अवैध गतिविधियों को अंजाम देना भारी पड़ सकता है ।ऐसा सूत्र बताते हैं। बरहाल उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी उप . निरीक्षक आर.एन. गुप्ता ,चौकी प्रभारी नागपुर स.उ.नि शेषनरायण सिंह,प्र.आर. मुमताज खान,प्र.आर . आशीष मिश्रा,आर.विनोद तिवारी, आर.आदित्य कुर्रे,आर. आनंद लकड़ा,आर. प्रसन्न मोहंती की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…