यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर.

दिनांक 04 दिसंबर 2023 को जिला कोरिया में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 295 श्री अनिल लकड़ा का बीमारी के दौरान दुःखद निधन हो गया था।
स्व. आर. श्री अनिल लकड़ा के निधन के पश्चात उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अरुणा लकड़ा द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के अंतर्गत अपने ज्येष्ठ पुत्र श्री अमित लकड़ा को सेवा में लिए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे द्वारा इस प्रकरण में संवेदनशीलता एवं सहानुभूति के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए, समस्त प्रक्रियाओं को नियमानुसार पूर्ण कराया गया। फलस्वरूप दिनांक 02 मई 2024 को श्री अमित लकड़ा को आरक्षक (जी.डी.) के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई।
यह नियुक्ति न केवल शोकसंतप्त परिवार को आर्थिक और मानसिक संबल प्रदान करेगी, अपितु दिवंगत अधिकारी के सेवा-समर्पण के प्रति विभाग की कृतज्ञता का प्रतीक भी है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने नव नियुक्त आरक्षक को कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं सेवा भावना के साथ कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दीं

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश