August 30, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

गृह मंत्री ने दिया फरमान….अब बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकाल बाहर करने प्रत्येक जिले में गठित होगी विशेष टास्क फोर्स…

मिली जानकारी के अनुसार देश के कोने-कोने में सांप और चूहों की तरह छुपे बांग्लादेशियों को निकाल बाहर करने केंद्रीय गृहमंत्री मान.  अमित शाह जी ने प्रत्येक जिले में विशेष टास्क फोर्स गठित करने फरमान जारी करते हुए समस्त जिले के पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया है। की राज्य के समस्त जिलों में बांग्लादेशी नागरिकों के अलावा अन्य अवैध अप्रवासियों की भी पहचान कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठन किये जाने आदेशित किया है। साथ ही उक्त टास्क फोर्स को यह आदेश भी दिया गया है। कि ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें उनके देश भेजा जाए और की गई उक्त कार्रवाई की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दिए जाने निर्देश दिया है।इसके आगे उन्होंने यह जानकारी देकर बताया की उक्त बांग्लादेशी बंगाल से मुंबई के रास्ते ट्रेन से आते हैं ।जिसमे छत्तीसगढ़ बीच में आता है ।उक्त वजह से छत्तीसगढ़ में भी बड़ी संख्या में संदिग्ध आकर बस गए है? वही जानकारी के अनुसार ऐसे ही तीन बांग्लादेशी आतंकी बनने बगदाद जा रहे थे? उक्त संबंध में खबर प्रकाशित होने के पश्चात गृहमंत्री ने पुलिस मुख्यालय को पत्र जारी कर एसटीएफ गठन के निर्देश दिए हैं ।उन्होंने बताया कि अवैध दस्तावेज बनाने वाले और बिना वैद्य दस्तावेज वाले व्यक्तियों को लाने में संलग्न कई ठेकेदार टेंट का धंधा करने और गार्डन,कबाडी़ का काम करने वाले लोग छोटा फायदा लेने के लिए उक्त कार्य में जो भी संलग्न है ।उनके विरुद्ध भी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।