June 30, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

जिला गौरेला, पेंड्रा, मरवाही क्षेत्र में सैकड़ों संदिग्ध मुसाफिरों की चेकिंग अभियान: 44 संदिग्धों पर पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर.

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में संदिग्ध रूप से रहने वाले व्यक्तियों की पहचान और जांच करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों में निवास करने वाले संदिग्ध मुसाफिरों एवं किरायेदारों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही जा रही है।

इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के निर्देशन में एसडीओपी के नेतृत्व पर थाना प्रभारी गौरेला ,पेंड्रा और मरवाही पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में लगभग 130 किरायेदारों की चेकिंग की गई तथा 44 संदिग्ध व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई तथा उनके फिंगरप्रिंट्स लिए गए जिसमें थाना गौरेला से 16 व्यक्तियों , थाना पेंड्रा से 14 और थाना मरवाही से 14 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

उक्त चेकिंग के दौरान, सभी संदिग्ध व्यक्ति टाइल्स और फर्नीचर इत्यादि का काम करने के बहाने (इलाके) में आना बताए गए, लेकिन उन्होंने( थाने) में किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी थी ।और संदिग्ध रूप से निवास करते पाए गए। पुलिस की तस्दीक में यह स्पष्ट हुआ कि सभी व्यक्ति (मिदनापुर, पश्चिम बंगाल) और आसपास के इलाकों से आए हुए बताए जिसकी जांच की जा रही है।

पुलिस द्वारा सभी के आधार कार्ड का सत्यापन कराने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त, सदाचार बनाए रखने के उद्देश्य से एसडीएम कार्यालय से सभी संदिग्ध व्यक्तियों को बाउंड ओवर कराने के लिए प्रतिवेदन भी भेजा जा रहा है।

यह अभियान शासन और पुलिस मुख्यालय की मंशानुरूप निरंतर जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखी जा सके।