August 30, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

बलरामपुर जिले के शहीद जवान शिवभजन सिंह जी के साथ “सँयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ” खड़ा है :-उज्जवल दीवान

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के संयोजक श्री उज्जवल दीवान जी ने मिडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि – बलरामपुर से एक दुःख समाचार हमारे संज्ञान में आया है।कि – हमारे पुलिस विभाग के एक आरक्षक शिव भजन सिंह जी की रेत माफियाओं के द्वारा हत्या कर दी गई है। जिसमें शिव भजन सिंह जी शहिद हो गये अवैध रेत माफियायो के कारोबार रोकने का कार्य करते हुए शहीद हुए हैं।ये कितनी विडंबना की बात है। छत्तीसगढ़ में जो सरकार स्थापित है।वो यह बोलती है।कि -हम अवैध कारोबार रोकेंगे , भ्रष्टाचार रोकेंगे जिसके लिए हम सरकार को स्थापित किये है।लेकिन विडंबना यह है कि – आज उसी सरकार में रेत माफियायो के द्वारा यदि एक पुलिस विभाग के कर्मचारी की हत्या कर दी जाती है।ये सोचने‌ वाली बात है।शिव भजन सिंह के पुरे परिवार के लिए और जो भी उनकी पारिवारिक स्थिति होगी उसके लिए संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ उनकी हरसंभव मदद करेगा ,और मैं छत्तीसगढ़ सरकार से निवेदन करूंगा कि- शिव‌भजन सिंह जी को शहिद माना जाये । क्योंकि वो (आन डियूटी)थे।वन विभाग सहित संयुक्त रूप से पुलिस विभाग के अमले के साथ डियूटी पर गये थे। अवैध रेत माफियायो को रोकने के लिए और उनको अगर शहिद का दर्जा नहीं दिया गया तो ,और उनके परिवार को शहिद का पात्रता नहीं दिया गया तो ,ये छत्तीसगढ़ सरकार के लिए निंदनीय बात होगी ।हमारा शिवभजन सिंह अवैध माफियाओं को रोकते हुए शहादत हासिल किये है।और उस जवान के लिए हमारा संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ हमेशा खड़ा रहेगा, उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा आगे इसी कड़ी में श्री दीवान जी ने‌ कहा मै‌ बहुत जल्द ही बलरामपुर आ रहा हूं।अपने शहिद जवान के परिवार से मुलाकात करने और उनको उनके मूलभूत अधिकार दिलाने‌ के लिए मेरा जवान ,मेरा शिव भजन सिंह अपनी डियूटी अपनी जिम्मेदारी से निभाते हुए शहिद हुआ है।
उसके परिवार को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए इसके लिए मैं कोई भी स्तर तक जाने‌ के‌ लिए मैं तैयार हूं।किसी से भी लडना पड़े लड़ूंगा लेकिन हमारे जवान के लिए अंत तक खड़ा रहूंगा।और शिवभजन सिंह को शहिद ही मानना पड़ेगा छत्तीसगढ़ सरकार को क्योंकि वो (ऑन ड्यूटी )शहीद हुए हैं। रेत माफियाओं ने उन्हें ट्रैक्टर में दबाकर उनकी हत्या की है ड्यूटी के दौरान हत्या हुई है।मेरा आप सभी पूरे छत्तीसगढ़ वासियों से निवेदन है। कि-हमारे उस ईमानदार / कर्तव्य निष्ठ‌ जवान के लिए आप सभी अपनी आवाज उठाये और छत्तीसगढ़ सरकार को ये बताएं कि जो‌ जवान अवैध कारोबार को रोकने के लिए डियूटी पर गया था।वन अमला और पुलिस अमले के साथ ऐसा नहीं कि वो अकेले गया था।और उसकी हत्या की गई है।सब लोगों के सामने की गई है।उस जवान को उसका अधिकार मिलना चाहिए उसके परिवार का अधिकार मिलना चाहिए मेरे संगठन की तरफ से मैं 100/ परसेंट मदद करूंगा संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ की तरफ से लेकिन सरकार की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है।उस जवान के परिवार को उसकी मूलभूत सुविधाएं और उसके नैतिक अधिकार उनके परिवार को मिलना ही चाहिए शहिद ही कहलायेगा वो जवान और हम शहिद के लिए ही लड़ेंगे हमारे जवान को शहिद ही कहना पड़ेगा  शिव भजन सिंह जी डियूटी करते हुए ही शहिद हुए हैं।और उनकी शहादत हम बेकार नहीं जाने देंगे उनकी शहादत के लिए जो भी लड़ाई लड़नी पड़े,हम लड़ेंगे और हमारे जवान शिव भजन सिंह जी को शहिद का दर्जा दिलाने बराबर सहयोग करें यही मैं मिडिया माध्यम निवेदन करता हूं।

वहीं आज दिनांक 13/5/25 को उच्च न्यायालय (बिलासपुर )ने रेत माफियाओं के द्वारा पुलिस कर्मी की हत्या के मामले को अपने संज्ञान में ले लिया तथा बलरामपुर जिले में कन्हर नदी में हो रहे अवैध रेत खनन को रोकने के दौरान सिपाही शिवभजन सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर की गई हत्या की घटना पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया है और राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। मुख्य न्यायाधीश ने इस मामले को अवकाशकालीन पीठ के समक्ष पेश किया, जहां सुनवाई के दौरान अदालत ने टिप्पणी की है कि बार-बार अवैध खनन पर रोक के निर्देशों के बावजूद ऐसी घटनाएं यह दर्शाती हैं। कि राज्य में हालात बेहद चिंताजनक हैं। अदालत ने राज्य के खनिज सचिव और वन विभाग को नोटिस जारी करते हुए विस्तृत जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 9 जून को तय की गई है। मालूम हो कि (झारखंड) की सीमा से लगे बलरामपुर जिले के (सनावल -थाना )क्षेत्र में रविवार की रात वन विभाग की टीम पुलिस बल के साथ अवैध रेत खनन पर कार्रवाई कर रही थी। उक्त कार्रवाई के दौरान शिव भजन सिंह ने एक रेत से लदे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, तो एक दूसरे चालक ने उन्हें कुचलते हुए वाहन लेकर/भगाकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रदेश की नदियों से हो रहे अवैध रेत खनन के खिलाफ कई याचिकाओं पर पहले से ही (सुनवाई )चल रही है।