August 28, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नशीली दवाओं के विरुद्ध थाना चरचा पुलिस की सख्त कार्यवाही – आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक इंजेक्शन बरामद…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में -पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

दिनांक 19/5/2025 को थाना चरचा पुलिस को एक महत्वपूर्ण गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि राहुल कुमार आ. पूरण दास निवासी- अंबेडकर नगर, चरचा के द्वारा जमुनीपारा तिराहा स्थित खरवत क्षेत्र में नशीली दवाएं अपने कब्जे में रखकर बिक्री करने की फिराक में है।
उक्त प्राप्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी एवं दबिश दी गई। मौके पर पहुंचने पर आरोपी -राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 20 नग  Vipronorphine इंजेक्शन तथा 20 नग कीमत की Avil इंजेक्शन बरामद की गई।मौके से उसका एक सहयोगी( रमेश उर्फ नांदाऊ )निवासी -रूपनगर पुलिस को देखकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। तत्पश्चात गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार के विरुद्ध थाना -चरचा के अप. क्र 225/2025 धारा 22(C) एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मान.न्यायालय विशेष न्यायाधीश (NDPS एक्ट), (बैकुंठपुर) के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जाकर न्यायालय द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आरोपी को 15 दिवस की न्यायिक अभिरक्षा में (जेल )भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उप.निरीक्षक श्री प्रमोद पांडे, प्र. आर. सत्येंद्र तिवारी, आर. राजेश रगड़ा, आर. हेमंत राजवाड़े अमित भारद्वाज, सैनिक सतीश सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही

थाना -चरचा पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है।कि वे नशीली दवाओं के संबंध में किसी भी गतिविधि की जानकारी गोपनीय रूप से पुलिस को दें ताकि समाज को इस जहर से मुक्त किया जा सके ।