June 27, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ब्रेकिंग – नाबालिक बालिका को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी चढ़ा केल्हारी पुलिस के हत्थे…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है। कि दिनांक 14/05/25 को प्रार्थी ने थाना- केल्हारी उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06/4/25 को इसकी नाबालिग लडकी जो गोविन्द के दुकान जा रही हूं, बोलकर घर से निकली थी।पर घर वापस नहीं आई, जिससे प्रार्थी -द्वारा आसपास एवं रिश्तेदारी में पता- तलाश किया गया जो कोई पता नहीं चला तत्पश्चात प्रार्थी- की उक्त रिर्पोट पर थाना- केल्हारी के अप.क्र. 20/2025 धारा 137(2) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया। जाकर एमसीबी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर जिला एमसीबी( छ.ग)के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी केल्हारी द्वारा उक्त अपह़त बालिका की तलाश पतासाजी हेतु पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर अपहृत बालिका की तलाश पतासाजी की गई। जिसके परिणामस्वरूप अपहृत बालिका को महज 48 घंटे के अंदर आरोपी -तफेजुल अंसारी के कब्जे से ग्राम-कमलपुर थाना -जयनगर जिला सूरजपुर( छ.ग. )से बरामद कर महिला पुलिस अधिकारी से उक्त अपहृत बालिका का कथन कराने पश्चात प्रकरण में धारा 64(ड), 65(1) BNS एवं 4,6 पाक्सो एक्ट जोडी गई है। वहीं प्रकरण के आरोपी- तफेजुल अंसारी आ. मुक्तार अंसारी उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी- रोल पो0 सरजू थाना -गारू जिला -लातेहार, झारखण्ड को दिनांक 17/05/25 को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टिकेश्वर यादव, स.उ.नि बंधूराम, प्र.आर. ललित यादव, आर. सुरेश तिग्गा, आर. मुरारी सिंह, आर. संतोष ओरकेरा, म.आर. अनिमा मिंज की हार्दिक बडी सराहनीय भूमिका रही।