यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बता दे कि एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है। जहां मान. मंत्रीगण के आगमन तथा कार्यक्रम से नदारद रहने वाले कार्यपालन अभियंता को कलेक्टर महोदय जिला एमसीबी द्वारा नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण हेतु 02 दिन का समय दिया गया है।
उक्त संबंध में जारी नोटिस अनुसार लेख है।कि-20/5/25 को मान.प्रभारी मंत्री तथा मान. स्वास्थ्य मंत्री एवं मान.विधायक विधानसभा क्षेत्र क्र 01 का सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर कठौतिया में जिले में प्रवास कार्यक्रम था। उक्त शिविर के दौरान कार्यक्रम स्थल कठौतिया एवं कार्यक्रम के पश्चात रेस्ट हाउस में न तो स्वयं उपस्थित थे।और न ही विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित था।जिसके परिणामस्वरूप अव्यवस्था उत्पन्न हुई जिला मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर में छत्तीसगढ़ शासन के 02 कैबिनेट मंत्रीगण एवं एक विधायक महोदया के प्रवास के दौरान अनुपस्थित रहना न केवल लापरवाही एवं उदासीनता का परिचय है। अपितु सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की कंडिका 3 का भी उल्लंघन है।
उपरोक्त लापरवाही एवं उदासीनतापुर्ण कृत्य के लिए क्यों न विभाग को अनुसामनास्तक कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया जावे समक्ष में उपस्थित होकर अघोहस्ताक्षरकर्ता को 02 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करें ।जवाब प्रस्तुत न किये जाने पर अथवा समाधान कारक नहीं पाये जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही हेतु विभाग को प्रस्तावित किया जावेगा। उक्त नोटिस में उल्लेख किया गया है।
More News
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..
पेयजल पाईप को खुला छोड़…. लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा ठेकेदार…जिम्मेदार कौन?