June 26, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय पदों पर भर्ती हेतु वॉक-इन इंटरव्यू…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर द्वारा जारी विभिन्न आदेशों के तहत जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रिक्त शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय पदों पर अस्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इन पदों पर संविदा अथवा प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।
जिले के जिन विद्यालयों में यह नियुक्तियां की जानी हैं, उनमें चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, केल्हारी, नवापारा पोंड़ी, खड़गवां और पोंड़ी बचरा स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शामिल हैं। इन विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से योग्य शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
इच्छुक अभ्यर्थियों को वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्हें अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रतियों के साथ निर्धारित तिथि और स्थल पर स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन से पूर्व शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रारूप तथा पदों की विस्तृत जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/ पर अवश्य देखें। साथ ही संबंधित विद्यालयों तथा जिला शिक्षा अधिकारी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कार्यालय के सूचना पटल पर भी विवरण उपलब्ध है।