यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट



इस्तगाशा क्र.-
05/2025
धारा 35 (1-4) बीएनएसएस / 303 (2) बी.एन.एस.
गिरफ्तार आरोपीगणो का क्रमशः नाम –
01- विनोद कुमार चौधरी आ.मनबोध चौधरी जाति -सुर्यवंशी उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी- बेलिया थाना -सोनहत जिला कोरिया (छ.ग.)
02- नान्हू लाल आ. जगत पाल जाति -उरावं उम्र करीब 19 वर्ष निवासी -तेलीमुड़ा थाना- सोनहत जिला- कोरिया (छ०ग०)
कोरिया पुलिस के द्वारा अवैध कोयला चोरों के ऊपर लगातार कार्यवाही जारी.
कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के दिशा- निर्देश पर जिला में अवैध कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देशन तथा थाना प्रभारी पटना के मार्गदर्शन पर करीब 50 बोरी अवैध कोयला एवं पिकअप वाहन की जप्ती किया गया।
उक्त घटना दिनांक 20/05/25 को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ था ।कि ग्राम -मुरमा के रास्ते में एक सफेद रंग की पिकअप में कोयला भरकर (कुसमुशी सूरजपुर )की ओर से (सोनहत )की ओर जा रहा है । उक्त प्राप्त सूचना की तस्दीक किये जाने स.उ.नि त्रिपाठी के हमराह आर. संदीप साय के साथ ग्राम- मुरमा चौक में घेराबंदी कर मुखबिर के बताये अनुसार पिकअप वाहन क्र०CG- 16 -CS- 0959 को चेक किये जाने पर लोड कोयला के संबंध में वैध -दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज नही होना बताने पर लगभग 50 बोरी अवैध कोयला मय पिकअप वाहन की जप्ती कार्यवाही गवाहों के समक्ष किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश