July 1, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पराक्रम की मिसाल हमारे वीर जवान- मुख्यमंत्री श्री -साय

यीशै दास की खास खबर.

इनसेट- माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी.
इनसेट में –जवानो द्वारा नक्सलियों से बरामद किये गये हथियार के प्रदर्शनी का निरीक्षण करते सी.एम.सहित उप. मुख्यमंत्री
इनसेट में –मान. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं डिप्टी सीएम मान.विजय शर्मा जी जवानों हौसला अफजाई करते हुए.
इनसेट में – जवानों के साथ सीएम तथा डिप्टी सीएम
इनसेट में –मान. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जवानो के साथ भोजन करते हुए

आज नारायणपुर जिले के बासिंग स्थित B.S.F कैम्प में छत्तीसगढ़ शासन के ओजस्वी मुख्यमंत्री मान. विष्णु देव साय जी ने D.R.G के साहसी जवानों से भेंट करते हुए हाल ही में नक्सल विरोधी अभियान में मिली ऐतिहासिक सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी ।

जिस दौरान जवानों के साथ संवाद कर ऑपरेशन से जुड़े अनुभवों को भी माननीय मुख्यमंत्री ने सुना एवं कार्यक्रम में जवानों को (एलईडी सेट )और (प्रशस्ति पत्र )भेंट कर सम्मानित किया
वहीं जवानों द्वारा ज़ब्त किए गए हथियारों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके साथ भोजन किया
आगे सीएम साय ने देश की सुरक्षा में लगे वीरों के अदम्य साहस को नमन भी किया है।
जिस दौरान छत्तीसगढ़ शासन के डिप्टी सीएम मान. विजय शर्मा भी मौजूद रहे ।